Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की क्या थीं वो 3 डिमांड? जनसुराज के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का बनीं कारण

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:23 PM (IST)

    बिहार में विधानसभा सत्र जारी है। इस बीच बीते रोज प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए। इनमें पुलिस पर भड़के प्रशांत किशोर को देखा गया। सवाल ये है कि वो कौन सी मांगे थीं जिनके लिए पीके कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव करना चाहते थे।

    Hero Image
    पटेल गोलंबर के पास प्रशांत किशोर व कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। Prashant Kishor: बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले जनसुराज के कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनुसराज के कार्यकर्ता शेखपुरा हाउस से तीन मांगों के समर्थन में विधासनसभा का घेराव करने निकले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका काफिला एयरपोर्ट रोड होते हुए विधानसभा की ओर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को पटेल गोलंबर पर रोक दिया।

    समर्थकों ने बैरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए।

    इसके बाद प्रशांत किशोर और उनके समर्थक सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस द्वारा बार बार समझाने और प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला देने के बाद भी कोई मानने को तैयार नहीं था।

    दोपहर एक बजे के करीब पटेल गोलंबर के पास पहुंचे समर्थन शाम के चार बजे तक सड़क पर ही बैठे रहे। तीन घंटे तक इस रूट पर यातायात बाधित रहा।

    एयरपोर्ट रोड की एक लेन हो गई जाम

    धरना-प्रदर्शन की वजह से शेखपुरा मोड़ से लेकर पटेल गोलंबर तक एयरपोर्ट रोड की एक लेन जाम हो गई थी।

    चिड़ियाघर से पटेल गोलंबर की तरफ आने वाले सभी वाहनों को वापस भेज दिया जा रहा था। स्कूल बस को भी नहीं जाने दिया गया। जिससे लोगों को परेशानी हुई।

    प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मिलकर सौंपा ज्ञापन

    प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलकर अपनी 3 मांगों का ज्ञापन सौंपा।

    प्रशांत किशोर ने बताया कि मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्य सचिव यह लिखकर नहीं देंगे कि हमारी मांगों पर कितने दिन में कार्रवाई होगी, तो अब आगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

    मनोज भारती ने बताया कि बिहार की जनता के लिए इन तीन अहम मुद्दों पर जन सुराज ने एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लिए हैं।

    जनसुराज की तीन प्रमुख मांगें

    • साल 2023 की जातीय जनगणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता कब मिलेगी?
    • 50 लाख भूमिहीन दलित और अतिपिछड़ा परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देने के वादे का क्या हुआ?
    • भूमि सर्वे के नाम पर वंशावली, रसीद और दाखिल-खारिज में हो रही लूट कब रुकेगी?

    प्रशांत किशोर पर दर्ज हुआ FIR

    प्रशांत किशोर पर पटना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पटना पुलिस ने आरोप लगाया है कि 23 जुलाई को जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों ने बिहार विधानसभा के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन किया और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास किया है। सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया है कि मजिस्ट्रेट के बयान के आधार पर सचिवालय थाने में प्रशांत किशोर सहित 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यह घटना बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हुई जब किशोर ने जन सुराज के तहत विधानसभा घेराव का आह्वान किया था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार को नई दिशा देने वाला जन आंदोलन', इस दिन लखीसराय में जनसभा करेंगे प्रशांत किशोर

    यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने उपेन्द्र कुशवाहा पर कसा तंज, बोले - अगर नीतीश के नेतृत्व पर भरोसा नहीं तो NDA और राज्यसभा छोड़ दें