Bihar Politics: 'बिहार को नई दिशा देने वाला जन आंदोलन', इस दिन लखीसराय में जनसभा करेंगे प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 27 जुलाई को लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा बिहार बदलाव यात्रा का हिस्सा है जिसका उद्देश्य राज्य में विकास और राजनीतिक परिवर्तन लाना है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में यह यात्रा एक जन आंदोलन का रूप ले रही है जिसमें लखीसराय की जनता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए तैयार है।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के तहत 27 जुलाई को लखीसराय पहुंच रहे हैं। वे सूर्यगढ़ा विधानसभा मुख्यालय स्थित पब्लिक हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
जिलाध्यक्ष रसपति पांडेय ने कहा कि यह जनसभा जिले के विकास और बिहार में राजनीतिक बदलाव की दिशा तय करेगी।
उन्होंने कहा, बिहार बदलाव यात्रा महज एक अभियान नहीं, यह बिहार को नई दिशा देने वाला जनांदोलन है। प्रशांत किशोर की नेतृत्व क्षमता से लोग जुड़ रहे हैं और अब लखीसराय की जनता भी 27 जुलाई को ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराएगी।
उन्होंने कहा कि जनसभा की तैयारी जोरों पर है। मंच व तोरणद्वार का निर्माण किया जा रहा है और कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।