Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: 'पैसे और जाति के नाम पर...', हार के बाद पीके का एक और वार; फिर सीएम नीतीश पर बोला हमला

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 07:00 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की यात्राएं शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिसंबर मध्य से यात्रा पर निकलेंगे और महिलाओं से संवाद करेंगे। जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा से क्या हासिल हुआ? उन्होंने कहा कि जनता अब इतनी बेवकूफ नहीं है और यात्रा में भीड़ दिखेगी लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

    राज्य ब्यूरो, पटना। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और राजनेताओं द्वारा यात्राओं का दौर ही शुरू हो गया है। दिसंबर मध्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यात्रा पर निकलने वाले हैं। उस दौरान वे महिलाओं से संवाद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा की थी, लेकिन उससे कितना बिहार की समस्याओं का कितना समाधान हुआ! बयान जारी कर उन्होंने राजनीतिक पार्टियों ने पूछा कि आप किस समाधान या विश्वास की बात कर रहे हैं?

    जनता अब इतनी बेवकूफ नहीं है- प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जनता अब इतनी बेवकूफ नहीं है। यात्रा में भीड़ दिखेगी। लोग पैसे के बल पर और जाति के नाम पर इकट्ठा होंगे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती। नीतीश ने जनता का सबसे अधिक विश्वास तोड़ा है।

    पीके ने कहा कि 30 वर्षों से बिहार में लालू और नीतीश का ही शासन रहा है, लेकिन इस दौरान न तो बिहार से गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, न बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था सुधरी और न ही रोजगार के अवसर मिले।

    जदयू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 

    गोपालगंज के आंबेडकर भवन में रविवार को जदयू की तरफ से जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। वहीं इस सम्मेलन में बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल होकर आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति बनाने का कार्य करेंगे।

    शनिवार को जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने बताया कि जदयू कार्यकर्ताओं का जिलास्तरीय सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।

    इस सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंड के जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होने का कार्य करेंगे। साथ ही सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन की मौजूदगी में सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी। इस सम्मेलन में मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री सुनील कुमार व कई वरीय नेता भाग लेंगे।

    उपचुनाव के बाद से पीके और एक्टिव

    उपचुनाव के परिणाम आने के बाद प्रशांत किशोर सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बेलागंज में प्रशांत किशोर के उम्मीदवार को 37 हजार वोट मिले, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पीके की पार्टी का ज्यादा फोकस इस सीट पर हो सकता है।

    प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे अपने संकल्प और जन सुराज अभियान से एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे। जन सुराज पार्टी (जसुपा) की रणनीति 2025 में सभी 243 सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ने की है।

    प्रशांत किशोर का कहना है कि वे राजनीतिक विशेषज्ञों की टीका-टिप्पणी के आधार पर यह काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है, भगवान ने जो शक्ति और बुद्धि दी है, वह लगाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Prashant Kishor: 'भाजपा-जदयू को ही वोट दे दो', पहले सभी 243 सीटों पर लड़ने का एलान; फिर पीके ने क्यों कह दी ऐसी बात

    'शिक्षकों को सबसे ज्यादा नीतीश सरकार ने...'; खिन्न भाव से ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर, फिर उपचुनाव पर दिया ज्ञान