Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: 'भाजपा-जदयू को ही वोट दे दो', पहले सभी 243 सीटों पर लड़ने का एलान; फिर पीके ने क्यों कह दी ऐसी बात

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 02:30 PM (IST)

    बिहार की सभी उपचुनाव वाली सीटों पर पीके की पार्टी का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जन सुराज पार्टी ने विधानसभा उप चुनाव में चारों सीटें गंवा दी हैं लेकिन अब वह अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने लगी है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का दावा है कि उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से है न कि राजद से।

    Hero Image
    जसुपा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके)। फाइल फ़ोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा उप चुनाव में चारों सीटों पर अपनी संभावना गंवा चुकी जन सुराज पार्टी (जसुपा) अब अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने लगी है।

    इसकी जानकारी देते हुए जसुपा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) का दावा है कि उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है, नहीं कि राजद से।

    बुधवार को बयान जारी कर पीके ने कहा कि मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं कि मेरी लड़ाई यहां राजग से है। भाजपा और नीतीश कुमार से है। राजद से नहीं है।

    प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे सारे पुराने बयान निकाल कर देख लीजिए। लोकसभा चुनाव में भी 176 विधानसभा क्षेत्रों में राजग के प्रत्याशी ही आगे थे। अगर लोकसभा चुनाव को विधानसभा के नजरिए से देखेंगे तो यही स्थिति सामने आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजग की ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता- पीके

    पीके ने आगे कहा कि राजग की ताकत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यद्यपि नीतीश कुमार की ताकत नहीं है, लेकिन भाजपा का संगठन, उनके लोग, उनकी जातीय व्यवस्था अब भी मजबूत है।

    इसके अलावा बिहार में एक बड़ा वर्ग है, जो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के विरुद्ध राजग को वोट करता है। यह वर्ग इस सोच के साथ भाजपा और नीतीश कुमार को वोट दे रहा है कि जसुपा अभी जीत पाएगी या नहीं, इसलिए भाजपा-जदयू को ही वोट दे दो।

    बता दें कि उपचुनाव का परिणाम आने के बाद पीके और एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बेलागंज में प्रशांत किशोर के कैंडिडेट को 37 हजार वोट मिले। इससे अनुमान है कि पीके की पार्टी का ज्यादा फोकस इस सीट पर हो सकता है।  

    विधानसभा की चार सीटों के उपचुनाव परिणाम के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अपने संकल्प एवं जन सुराज अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं।

    जन सुराज पार्टी (जसुपा) की रणनीति

    • 2025 में सभी 243 सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
    • प्रशांत किशोर का कहना है कि हम राजनीतिक विशेषज्ञों की टीका-टिप्पणी के आधार पर यह काम नहीं कर रहे हैं।
    • पीके ने कहा कि जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है, भगवान ने जो शक्ति और बुद्धि दी है, वह लगाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    Prashant Kishor: 'यह कोई गर्व की बात नहीं', हार के बाद और एक्टिव हुए प्रशांत किशोर, सीधे नीतीश को किया टारगेट

    Prashant Kishor: हार के बाद प्रशांत किशोर का एक और बड़ा एलान, RJD की बढ़ जाएगी टेंशन! बिहार में सियासी हलचल तेज