Prashant Kishor: हार के बाद प्रशांत किशोर का एक और बड़ा एलान, RJD की बढ़ जाएगी टेंशन! बिहार में सियासी हलचल तेज
विधानसभा की चार सीटों के उपचुनाव परिणाम के बाद प्रशांत किशोर ने एक और एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हम अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम जनता को मनाने और समझाने का प्रयास करेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा की चार सीटों के आए उपचुनाव परिणाम के बाद प्रशांत किशोर (पीके) ने सोमवार को कहा कि हम अपने संकल्प एवं जन सुराज अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। जन सुराज पार्टी (जसुपा) 2025 में सभी 243 सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगी।
पीके ने प्रेसवार्ता में कहा कि 23 को तो परिणाम आया है, लेकिन पांच दिन पहले भी विशेषज्ञ यही कह रहे थे कि चार से पांच प्रतिशत वोट जसुपा को आएगा। हम राजनीतिक विशेषज्ञों की टीका-टिप्पणी के आधार पर यह काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है, भगवान ने जो शक्ति और बुद्धि दी है, वह लगाया जाएगा।
2025 में दहाई अंक भी हासिल नहीं कर पाएगा राजद : प्रभाकर
उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति के अनाड़ी खिलाड़ी हैं। पढ़ाई और क्रिकेट में सिफर रहे तेजस्वी सियासत में भी नान सीरियस मैन हैं। अनर्गल बयानों के कारण तेजस्वी को राजनीति में कोई गंभीरता से नहीं लेता, साथ ही वे राजद की लुटिया भी डूबो रहे हैं।
तेजस्वी हवा-हवाई बातें करते रहें, लेकिन यह साफ हो चुका है कि 2025 में राजद को दहाई अंक भी नसीब नहीं होगा। यह हार इतनी बड़ी होगी कि राजद फिर से खड़ा नहीं हो पाएगा। चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट ने बता दिया कि प्रदेश के लोगों का मिजाज क्या है।
उन्होंने कहा कि 2025 में भी ऐसा ही परिणाम आएगा। इस उपचुनाव ने राजद और पूरे इंडी गठबंधन को आईना दिखा दिया है। महागठबंधन के नेता अपने कारनामों के कारण जनता को मुंह दिखाने के लायक भी नहीं हैं।
पूर्णिया एयरपोर्ट से सीमांचल के विकास में विकास को नई रफ़्तार मिलेगी : तारकिशोर प्रसाद
इसके अलावा, पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए टेंडर जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट एवं सीमांचल के विकास के लिए एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का सबसे बड़ा प्रमाण है।
राज्य सरकार की सक्रियता और संवेदनशीलता के कारण ही एयरपोर्ट का बिल्डिंग चार महीने के अंदर पूर्ण करने का टेंडर जारी कर दिया है। इस निर्माण के बाद यहां पोर्ट केबिन बनाकर जल्द हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जरूरी 15 एकड़ और जमीन के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही, चहारदिवारी के निर्माण का टेंडर हो चुका है।
उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट से पूर्णिया और आसपास के 12 जिलों के साथ बंगाल और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के करोड़ों लोगों को भी आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। इसे कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही, साथ ही हजारों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगारों का भी सृजन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।