Prashant Kishor: 'जिसके ऊपर देवी सरस्वती का आशीर्वाद होता है...', पार्टी फंडिंग पर PK का जवाब
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर जदयू के आरोपों का उन्होंने जवाब दिया। पीके ने कहा कि जन सुराज को फंड उनकी बुद्धि के आधार पर मिलता है न कि किसी ठेकेदारी या सरकारी सेवा से। उन्होंने कहा कि उनकी कमाई बिहार के युवाओं के लिए होगी और चुनाव खर्च में मदद करेंगे। पीके ने गुजरात के युवाओं के पास पैसा होने पर सवाल भी उठाया।
एजेंसी, पटना। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पार्टी फंडिंग को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के निशाने पर हैं। पिछले काफी समय से जदयू पीके से जन सुराज को मिलने वाली फंडिंग पर सवाल उठा रहा है। अब पीके ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सत्तारूढ़ जदयू पर निशाना साधते हुए पीके ने तल्ख अंदाज में कहा कि जन सुराज को पैसा उनकी बुद्धि के आधार पर आता है।
प्रशांत किशोर ने जदयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा, "कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस पार्टी (जन सुराज) को चलाने के लिए मुझे पैसे कहां से मिल रहे हैं, तो मैं उनको बता दूं कि मेरी बुद्धि के आधार पर पैसा मिलता है"।
'जिस किसी पर भी देवी सरस्वती का आशीर्वाद होता है...'
पूर्व चुनाव रणनीतिकार के रूप में विभिन्न राजनीतिक नेताओं के लिए काम कर चुके किशोर ने कहा, "जिस किसी पर भी देवी सरस्वती का आशीर्वाद होता है उसे निश्चित रूप से देवी लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है"।
'मैं कभी ठेकेदार नहीं रहा...'
उन्होंने आगे कहा कि मैं कभी भी आईएएस या आईपीएस अधिकारी या किसी अन्य सरकारी सेवा में नहीं रहा। मैं कभी ठेकेदार नहीं रहा, न ही संसद या विधायिका का सदस्य। मैंने जो कुछ भी कमाया है, वह मेरी बुद्धि के कारण है।
'मैंने आज तक जो कमाई की है...'
पीके ने यह भी कहा कि मैंने आज तक जो कमाई की है उससे यह सुनिश्चित करूंगा कि बिहार के युवाओं के लिए पैसा कोई समस्या न रहे। बता दें कि पीके ने जन सुराज पार्टी के उन उम्मीदवारों का चुनाव खर्च वहन करने की कसम खाई है जिनके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या सारा पैसा केवल गुजरात के युवाओं के पास होगा? भले ही सत्ता बिहार के युवाओं के वोटों से हासिल की जाती है? इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पीके
बता दें कि प्रशांत किशोर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनकी पार्टी ने 11 मार्च तक विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन भी मांगा है। 11 सदस्यीय कमेटी उम्मीदवार का मूल्यांकन करेगी और आखिरी फैसला पार्टी की टॉप लीडरशिप लेगी। पीके ने कहा है कि जन सुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।