Prashant Kishor Health Update: प्रशांत किशोर ICU में भर्ती, डॉक्टर ने जारी किया ताजा हेल्थ बुलेटिन
बापीएससी परीक्षार्थियों के समर्थन में अनशन पर उतरे प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। प्रशांत किशोर केवल पानी पीकर अनशन में लगे थे। प्रशांत किशोर को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं। डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट दिया है। डॉक्टर ने डिस्चार्ज को लेकर भी जवाब दिया।

जागरण संवाददाता, पटना। Prashant Kishor Protest Update: बापीएससी परीक्षार्थियों के समर्थन में अनशन पर उतरे प्रशांति किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट दिया है। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनका इलाज चल रहा है।
डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
मेदांता के डॉक्टर और मेडिकल डायरेक्टर रविशंकर सिंह ने उनकी तबीयत की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अनशन के चलते प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां हमलोग उनकी निगरानी कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर है। डिस्चार्ज करने के सवाल पर डॉक्टर ने कहा कि अभी हम लोग उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं तो इसपर किसी तरह की जानकारी देना जल्दबाजी होगी।
प्रशांत किशोर मामले में सोमवार को गवाह पेश नहीं हो पाया था
प्रशांत किशोर के समर्थकों की भीड़ की वजह से सोमवार को सिविल कोर्ट में गवाह पेश नहीं हो पाया। एहतियातन पुलिस किसी को भी न्यायालय परिसर प्रवेश नहीं करने दे रही थी। इस दौरान एसीजेएम 10 की अदालत में गवाही के लिए आए व्यक्ति ने काफी देर तक इंतजार किया, मगर उसे प्रवेश नहीं मिला।
समय निकल जाने के कारण उसकी गवाही नहीं हो पाई। अधिवक्ता अजय कुमार प्रसाद ने बताया कि उनके मुवक्किल की गवाही नहीं हो सकी।

सोमवार सुबह प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की गई थी
आमरण-अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गांधी मैदान से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने खूब हंगामा किया था।
प्रशांत किशोर को पहले सर्शत कोर्ट से जमानत दी जा रही थी जिसे उन्होंने लेने से इंकार कर दिया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें फिर बिना किसी शर्त के जमानत दे दी गई थी।
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी गलत: लेफ्ट
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और सरकार के दमन की कड़ी निंदा की है। कुणाल ने कहा कि सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों की मांगों को सुनने की बजाय उलटे ठंड के मौसम में बेरहमी से लाठियां चलाई।
वाटर कैनन का प्रयोग किया तथा अभ्यर्थियों सहित आंदोलन के समर्थन में पहुंचे माले, भाकपा, माकपा और कांग्रेस के विधायकों सहित अन्य लोगों पर फर्जी मुकदमा किया। इस दमन का पूरे देश में विरोध हुआ, उसकी निंदा हुई, बावजूद सरकार बाज नहीं आई और न ही बिहार लोक सेवा आयोग ने पुनर्परीक्षा करवाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।