प्रशांत किशोर हुए और मजबूत, बिहार चुनाव से पहले पूर्व IPS और भोजपुरी स्टार ने थामा जनसुराज का दामन
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को एक पूर्व आईपीएस अफसर और भोजपुरी अभिनेता ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। दोनों ही नेता अब प्रशांत किशोर के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। Prashant Kishor: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का जनाधार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कारण कि शुक्रवार को एक पूर्व आईपीएस अफसर और एक भोजपुरी गायक ने जन सुराज की सदस्यता ले ली है।
दरअसल, बिहार में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजने वाला है। इससे पहले सभी पार्टियां बिहार में जनता को लुभाने में जुट गई हैं।
चुनाव के पहले कई नेता भी अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इनमें ऐसे नेता, अभिनेता, प्रशासनिक अधिकारी भी हैं, जो इस बार चुनाव में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशांत किशोर की पार्टी के साथ प्रदेश की 2 बड़ी शख्सियतों का नाम जुड़ गया है। इनमें से पहले हैं भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले जयप्रकाश सिंह और दूसरे हैं भोजपुरी गायक और अभिनेता रीतेश पाण्डेय।
दोनों ही अब प्रशांत किशोर के साथ मैदान में उतर आए हैं। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों ही जनसुराज से अपनी सियासी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं।
कौन है जयप्रकाश सिंह?
आईपीएस अफसर रहे जयप्रकाश सिंह (Jaiprakash Singh) हिमाचल प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि वह सारण जिले के रहने वाले हैं। जयप्रकाश सिंह ने यूपीएएस की परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी।
वह आईपीएस अधिकारी बनने से पहले सेना और हवाईअड्डा प्राधिकरण में लगभग 12 साल तक नौकरी करते थे। इसका कारण पारिवारिक पृष्ठभूमि का समृद्ध नहीं होना था।
कौन हैं भोजपुरी गायक रीतेश पाण्डेय?
ज्ञात हो कि जयप्रकाश सिंह के साथ भोजपुरी गायक और अभिनेता रीतेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) ने भी ली जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
रीतेश बिहार के रोहतास जिले में करगहर के रहने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब दर्जनभर भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
यू-ट्यूब पर भी उनके एक गीत को लाखों बार देखा गया है। उनके लाखों ऑडियंस हैं। बताया जाता है कि रीतेश इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
भाजपा नेता पर लगाया आरोप
प्रशांत किशोर किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कालेज प्रकरण में राजेश साह की मां अमला देवी और बहन रीता को मीडिया के सामने लाए। दोनों महिलाओं ने 2007 में हुई राजेश की हत्या के लिए भाजपा के एक कद्दावर नेता पर सवाल उठाया।
आरोप लगाया कि तत्कालीन एसपी ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मामले की लीपापोती की। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।
प्रशांत किशोर ने बताया कि किशनगंज के तत्कालीन एसपी की पत्नी को उसी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री मिली थी। उनका बिना प्रवेश परीक्षा के नामांकन हुआ था।
बढ़ते अपराध और मुफ्त बिजली पर भी बोले पीके
प्रशांत किशोर ने मौसम विशेष में अपराध बढ़ने से संबंधित पुलिस के बयान पर जताई आपत्ति। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई नेता-अधिकारी नहीं मारा जाता, क्योंकि उनकी सुरक्षा में दर्जनों पुलिसकर्मी होते हैं।
हत्या सामान्य नागरिकों की हो रही, क्योंकि पुलिस-प्रशासन के लोग निकम्मे हैं। 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एलान को उन्होंने लॉलीपॉप बताया। उन्होंने कहा कि अंदर की सच्चाई जान लीजिए, उससे ऊपर की यूनिट पर अनुदान भी नहीं मिलना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।