Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जुमलों की इतनी बारिश करेंगे कि इंद्र देवता...', PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज; सियासी हलचल तेज

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के दौरे पर तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर 11 बिंदुओं में पीएम पर हमला बोलते हुए चीनी मिल अपराध जंगलराज और जुमलों जैसे मुद्दों पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी बिहार आकर मटन पार्टी करने वाले नेताओं को सम्मानित करेंगे।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंज। (जागरण)

     डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर से बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी मोतिहारी में आज बिहार की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे।

    पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा सियासी तंज कसा है। 11 बिंदुओं में PM पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने चीनी मिल, अपराध, जंगलराज और जुमलों जैसे मुद्दों पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम पर तंज कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आकर निम्न काम करेंगे।

    1. सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जी आज सावन में मटन पार्टी करने वाले नेताओं को मोतिहारी में मंच पर सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे तथा अपने प्रवचनों के दोहरेपन का सावर्जनिक परिचय देंगे।

    2. 132 महीने पहले मोतिहारी में चीनी मिल खुलवा कर उसकी चीनी से बनी चाय पीने का वादा, प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं करने पर प्रायश्चित करेंगे तथा इसका दोषी सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को ठहरायेंगे।

    3. बिहार में अनियंत्रित अपराध का दोषी आज से पांच दशक पहले की सरकारों को ठहरायेंगे।

    4. किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित करेंगे।

    5. जुमलों की इतनी मूसलाधार बारिश करेंगे कि इंद्र देवता भी शरमा जायेंगे।

    6. अन्य राज्यों के चुनावों की तरह जुबान से बिहार को नम्बर-1 बनाएंगे। नवंबर तक वो ज्वलंत मुद्दों की बजाय काल्पनिक डरावनी बातें करेंगे।

    7. यह घोषणा नहीं करेंगे कि चुनाव बाद भी श्री नीतीश कुमार जी एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे।

    8. दो दिन से जिले के सब स्कूल बंद करवा कर एंटायर पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करायेंगे।

    9. बिहार जैसे गरीब राज्य का 100 करोड़ ₹ अपनी रैली पर खर्च कर चंद घंटों में ही वापस दिल्ली उड़ जाएँगे।

    10. टेलीप्रॉम्टर देख अभिनय के साथ वही घिसीपिटी घोषणाएं पढ़ेंगे।

    11. जंगलराज, विपक्ष, लालू प्रसाद, आरजेडी, मुसलमान इत्यादि शब्दों का अत्यधिक इस्तेमाल करेंगे।

    तेजस्वी के इस पोस्ट से बिहार की सियासी माहौल एक बार फिर गरम होने की संभावना है।