Bihar Politics: सम्राट-विजय से हो गई कद्दावर यादव नेता की मुलाकात, NDA को इस सीट से मिल गया कैंडिडेट
विधायक प्रह्लाद यादव ने घोषणा की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में सूर्यगढ़ा से एनडीए के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि एनडीए में जदयू या भाजपा किसके टिकट से चुनाव लड़ेंगे यह नेतृत्व तय करेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। विधायक प्रह्लाद यादव ने कहा है कि वे विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सूर्यगढ़ा से लड़ेंगे। एनडीए के टिकट पर लड़ेंगे। बुधवार को विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रह्लाद ने कहा कि एनडीए में जदयू या भाजपा किसके टिकट से चुनाव लड़ेंगे, यह नेतृत्व तय करेगा।
प्रह्लाद 2020 में राजद के विधायक बने थे। पिछले साल फरवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पेश विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान उनके पक्ष में मतदान किया।
उनके टिकट पर संशय केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह की इस टिप्पणी से छा गया था कि सूर्यगढ़ा जदयू की सीट है। टिकट के बारे में जदयू का नेतृत्व तय करेगा।
सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि लखीसराय के आतंक को सूर्यगढ़ा से जदयू का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा।
यादव ने कहा कि किसी के कहने से कोई गुंडा नहीं हो जाता है। हम छह बार लखीसराय से विधानसभा चुनाव जीते हैं। उन्होंने पूछा- क्या जनता गुंडों को वोट देती है।
विधायक ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी ललन सिंह ने उनके खिलाफ खूब प्रचार किया था। क्या हुआ? वैसे भी किसी एक व्यक्ति के कहने से कुछ नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मुझे नीतीश कुमार से कोई शिकायत नहीं...', तेजस्वी यादव के नए बयान से चढ़ा सियासी पारा
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राजद ने मुसलमानों के लिए...', तेजस्वी के सामने बहुत कुछ बोल गए CM नीतीश कुमार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।