Move to Jagran APP

Bihar Politics: भाजपा से क्यों अलग हुए नीतीश और राजद के साथ गठबंधन में कैसे आए, प्रशांत किशोर ने खोली पोल

Bihar Politics चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने कहा कि नीतीश अपनी विरासत को जारी रखना चाहते हैं इसलिए वह नहीं चाहते कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiPublished: Fri, 27 Jan 2023 02:35 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 02:35 PM (IST)
Bihar Politics: भाजपा से क्यों अलग हुए नीतीश और राजद के साथ गठबंधन में कैसे आए, प्रशांत किशोर ने खोली पोल
प्रशांत किशोर ने जेडीयू और आरजेडी को लेकर नीतीश कुमार को घेरा

ऑनलाइन डेस्क, जागरण। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के सियासी जंग को लेकर बिहार में सियासत गरम है। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश चाहते ही नहीं हैं कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए, इसलिए उन्होंने तेजस्वी यादव को चुना है।

loksabha election banner

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को इसलिए चुना, क्योंकि वह जानते हैं कि 2025 के बाद वे मुख्यमंत्री नहीं होंगे। ऐसे में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को नुकसान होगा। तब लोग फिर से वापस आएंगे और नीतीश कुमार को चुनेंगे। नीतीश कुमार अपनी विरासत को जारी रखना चाहते हैं, इसलिए वह नहीं चाहते कि उनसे बेहतर कोई सत्ता में आए।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा तो प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों गोपालगंज के बरौली में प्रशांत किशोर ने बिहार की बदहाल हालत के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया था। उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि मैं पदयात्रा के दौरान जिन पंचायतों, कस्बों से गुजरा, वहां अब तक कोई भी सुचारू रूप से चलने वाला अस्पताल नहीं दिखा। बिहार की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ग्रामीण चिकित्सकों और सर्विस प्रोवाइडर पर ही निर्भर है।

Nitish vs Upendra: मेरे पास उनके लिए बस स्नेह है...उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर सीएम नीतीश ने दिया जवाब

उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश को कसम खाने की चुनौती, बोले- हम आए-गए वाले नेता नहीं, राजद से डील पर क्यों नहीं बोलते

प्रशांत किशोर ने समाधान यात्रा पर भी तंज किया था। उन्होंने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद नीतीश कुमार को एहसास हुआ है कि कुछ समाधान करने की जरूरत है। ये अच्छी बात है, लेकिन अपने बंगले से निकलकर परिसदन सर्किट हाउस में बैठकर अफसरों के साथ बैठकर परिचर्चा करना यात्रा कैसे हो गई?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.