Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish vs Upendra: मेरे पास उनके लिए बस स्नेह है...उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर सीएम नीतीश ने दिया जवाब

    Nitish Kumar सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी किसी राजनीतिक पार्टी के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर होते देखा है? लोग पार्टी के अंदर बात करें।

    By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Fri, 27 Jan 2023 01:49 PM (IST)
    Hero Image
    उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार ने दिया जवाब

    ऑनलाइन डेस्क, जागरण। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच सियासी जंग थमते नहीं दिख रही है। दोनों एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर बात नहीं करने सहित कई आरोप लगाए। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि लोग अपनी बात पार्टी के भीतर रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी किसी राजनीतिक पार्टी के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर होते देखा है? उन्होंंने सलाह दी कि लोग पार्टी के भीतर बात करें।

    उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर सीएम ने कहा कि मेरे पास केवल स्नेह है। अगर पार्टी से कोई जाता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। जद(यू) के लिए इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है।

    आज दोपहर 12.30 बजे ही उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर कई सवाल उठाए थे। यहां क्लिक कर पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस की पूरी स्टोरी- उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश को कसम खाने की चुनौती, बोले- हम आए-गए वाले नेता नहीं, राजद से डील पर क्यों नहीं बोलते

    कुशवाहा ने क्या आरोप लगाए

    उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी ज्वाइन करते ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पार्टी के कमजोर होने की बात कही थी। मुझे लगा कि मेरी बात पर कोई एक्शन होगा लेकिन दो साल बाद भी मेरी कोई बात नहीं सुनी गई। जब भी जरूरत हुई तो मैंने ही मुख्यमंत्री को कॉल किया। इन दो साल में पांच मिनट भी मुख्यमंत्री ने मुझसे बात नहीं की।

    उन्होंने सीएम को कसम खाने की भी चुनौती दी। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री की और मेरी भी संतान है। नीतीश कुमार कसम खाएं कि हम झूठ बोल रहे हैं। मीडिया को हम बीच में नहीं लेकर आए हैं। मैंने सीएम से मिलकर सारी बातें बताई थी कि कैसै पार्टी कमजोर हुई। इसके बजाय मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तो बीजेपी में जाना चाहते हैं। सीएम के इस बयान से मुझे बहुत दुख हुआ।

    कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी से डील को लेकर कोई बात नहीं कर रहा है। हम दिल की बात आरजेडी से करने के लिए तैयार हैं। वहीं, आरसीपी सिंह से मिलने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला हूं। पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।