Political news : बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 से, 25 समन्वयक तैनात
राहुल गांधी आधे बिहार का दौरा करेंगे और जनता के वोटर अधिकार को लेकर अपनी बात रखेंगे। पार्टी ने एक ओर जहां पहले चरण की यात्रा की कार्य योजना बना ली है वहीं इस यात्रा के लिए राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं को जिलों का समन्वयक भी नियुक्त कर दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। पहले चरण की इस यात्रा में राहुल गांधी आधे बिहार का दौरा करेंगे और जनता के वोटर अधिकार को लेकर अपनी बात रखेंगे। पार्टी ने एक ओर जहां पहले चरण की यात्रा की कार्य योजना बना ली है वहीं इस यात्रा के लिए राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं को जिलों का समन्वयक भी नियुक्त कर दिया गया है।
पहला चरण 17 से 31 अगस्त तक
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण की इस यात्रा को रेलवे स्टेडियम, सासाराम, रोहतास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 11.30 बजे से यात्रा आरंभ होगी और शाम होते होते औरंगाबाद में प्रवेश करेगी। कुटुंबा में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यह यात्रा रफीगंज होते हुए गया के गुरारू पहुंचेगी। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 31 अगस्त तक यात्रा का पहला चरण जारी रहेगा। इस दौरान करीब 15 जिलों में वोटर अधिकार यात्रा जाएगी।
वरिष्ठ नेताओं को जिला समन्वय का जिम्मा
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में समन्वय बनाने के लिए पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को समन्वयक का जिम्मा दिया है। यात्रा वाले जिलों के लिए अलग-अलग समन्वयक बनाए गए हैं। जिन वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है सांसद अशोक सिंह, भजन लाल जाटव, रामलाल जाट, नदीम जावेद, वीरेंद्र राठौड़, असलम शेख, तनुज पुनिया, कुमार जय मंगलम, अजय राय और रामकृष्णा ओझा जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।
वोटर अधिकार यात्रा में लिए सहयोगी दलों की भी भूमिका
वोटर अधिकार यात्रा की जिलों में तैयारियों को देखने और आयोजन की सफलता के लिए कांग्रेस के साथ ही महागठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता दिनरात मेहनत में जुटे हैं। राजद ने अपने प्रखंड, पंयायत, जिला अध्यक्षों को आयोजन की सफलता का दायित्व सौंपा है। पार्टी के सांसद, विधायक और विधान पार्षदों को भी अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आयोजन में शामिल कराने का टास्क सौंपा गया है।
पहले चरण की यात्रा वाले जिले
रोहतास, औैरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, छपरा, भोजपुर और पटना। (इसमें कुछ बदलाव संभव)।
जिलावार समन्वयक एक नजर में
रोहतास - अजय राय, रामकृष्ण ओझा, औरंगाबाद- धीरज गुर्जर, गया - कमलेश्वर पटेल, नवादा, नालंदा - दिनेश गुर्जर, शेखपुरा - संजय कपूर, जमुई - कुलदीप इंदौरा, लखीसराय - सत्यनारायण पटेल, मुंगेर - नीलांशु चतुर्वेदी, भागलपुर - अशोक सिंह, कटिहार - भजन लाल जाटव, पूर्णिया, रामलाल जाट, अररिया - नदीम जावेद, सुपौल वीरेंद्र राठौड़, मधुबनी - शशिपाल सिंह, दरभंगा - अनिल चौधरी, मुजफ्फरपुर - कुलदीप वत्स, सीतामढ़ी, असलम शेख, मोतिहारी- काजी निजामुद्दीन, पश्चिम चंपारण - तनुज पुनिया, गोपालगंज - प्रियव्रत सिंह, सिवान = राजेश ठाकुर, छपरा - सचिन यादव, भोजपुर - कुमार जय मंगल, पटना - अविनाश पांडेय, सचेत बंटी पाटिल और चेतन चौहान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।