Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: 'रटते रहें 400 पार का नारा...', PM Modi के 'ट्रेलर' पर RJD का अटैक; 10 साल पर कह दी ऐसी बात

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:46 PM (IST)

    Bihar Political News in Hindi राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि पीएम मोदी 400 पार का नारा रटते रहें लेकिन उनकी दाल नहीं गलने वाली है। पीएम मोदी अपनी सभाओं में कहते हैं कि मेरी सरकार के काम का सिर्फ ट्रेलर देखा है अभी बहुत कुछ बाकी है। सवाल यह है कि उनकी सरकार ने बीते दस सालों में क्या काम किया।

    Hero Image
    PM Modi के 'ट्रेलर' पर RJD ने किया अटैक। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार सौ पार का नारा रटते रहें, लेकिन उनकी दाल नहीं गलने वाली। वे सभाओं में कहते हैं मेरी सरकार के काम का सिर्फ ट्रेलर देखा है, अभी बहुत कुछ होना बाकी है। लेकिन सवाल है कि उनकी सरकार ने बीते दस वर्षों में क्या काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवानंद तिवारी ने कहा कि काम के नाम पर वे कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक प्रथा समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर का राग जपते हैं। लेकिन, वे चीन से सटे लेह, लद्दाख और करगिल पर कुछ नहीं बोलते हैं। जबकि यहां गहरा असंतोष है। इलाका उबल रहा है। यही हाल मणिपुर का है। यहां की समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है।

    PM मोदी पर मीडिया के दुरुपयोग का लगाया आरोप 

    उन्होंने स्मरण कराते हुए लिखा कि 2014 के पहले कॉर्पोरेट मीडिया के जरिये मजबूती के साथ निर्णय लेने वाले एक नेता और विकास पुरूष के रूप में मोदी की विराट छवि बनाई गई। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कमजोर पीएम बताया गया।

    वादा खिलाफी का लगाया आरोप

    शिवानंद ने कहा कि मोदी जी ने विभिन्न तबकोंं को पीएम बनने के बाद सपने दिखाए। किसानों की आमदनी दोगुना करने, लोगों के खाते में 15 लाख, दो करोड़ नौजवानों को काम देंगे, लेकिन क्या हुआ?

    पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था की हकीकत पर कही ये बात

    उन्होंने आगे कहा वे आजकल मोदी जी जनता को पांचवी अर्थव्यवस्था का नया बाइस्कोप दिखा रहे हैं। हकीकत यह है कि देश में अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है। दूसरी ओर किसान आत्महत्या के मामले कम नहीं हो रहे हैं। देश में एक छोटी आबादी के हाथ में अकूत धन है। देश के इतिहास में ऐसी भयानक गैर बराबरी कभी नहीं थी।

    यह भी पढ़ें: PM Modi in Bihar: 'यह तो अभी ट्रेलर है...' पीएम मोदी ने बिहार की जनसभा में क्यों कही ऐसी बात?

    Tejashwi Yadav: 'जब मेरे पिता लालू इनसे नहीं डरे तो...' ED-CBI जांच पर भड़के तेजस्वी; चाचा नीतीश पर भी किया अटैक

    PM Modi: 'दिल्ली में एक साथ खड़े तो होते हैं, लेकिन...', I.N.D.I.A के विजन और विश्वसनीयता पर PM मोदी ने ली चुटकी