Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Awas Yojana List: खुशखबरी! अब इन लोगों को भी मिलेगा पीएम आवास का लाभ, क्या लिस्ट में आपका नाम है?

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अब अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के सर्वेक्षण से तैयार सूची में शामिल परिवारों को भी आवास योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। इस सर्वेक्षण में कुछ परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने के पात्र होंगे। ऐसे परिवारों का सत्यापन कराकर योग्य परिवारों को आवास का लाभ दिया जाएगा।

    Hero Image
    कल्याण विभाग की सर्वेक्षण सूची में शामिल परिवारों को भी मिलेगा आवास योजना का लाभ (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण टीम, पटना/बेगूसराय। अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के सर्वेक्षण से तैयार सूची में शामिल परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) का लाभ मिलेगा। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में कहा गया है कि अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग इस वर्ग के ऐसे लोगों का सर्वे करा रहा है, जो आवासविहीन हैं। यह सर्वेक्षण पंचायत के स्तर पर हो रहा है।

    क्या आपका इस सूची में नाम है?

    पत्र में कहा गया है कि इस सर्वेक्षण में कुछ परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने के पात्र होंगे। ऐसे परिवारों का सत्यापन करा कर योग्य परिवारों को आवास का लाभ दिया जाए। इसके लिए आवास प्लस 2024 के माध्यम से भी सर्वेक्षण कराया जाए, ताकि इन परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल हो सके।

    मनरेगा जॉब कार्ड भी बनेगा

    ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने जिलाधिकारियों को एक अन्य पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों के नाम मनरेगा जॉब कार्ड जारी करने का भी निर्देश दिया है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाने की सलाह दी गई है।

    इस आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा मद से 90-95 मानव दिवस के समतुल्य मजदूरी का भुगतान किया जाता है। इसके लिए उनके पास मनरेगा का जाब कार्ड होना जरूरी है।

    बेगूसराय: गरीबों के लिए टेढ़ी खीर बनी आवास प्लस योजना

    प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए टेढ़ी खीर बन गई है। सरकार की इस योजना में लाभुकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें लाभुकों के लिए पति-पत्नी का आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक खाता आदि को अनिवार्य बताया गया है। इन कागजातों के मिलान की प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी देखी जा रही है। इससे गरीबों को आवास मिलने की संभावना क्षीण दिख रही है।

    गुरुवार को प्रखंड की बागवन पंचायत के वार्ड 12 अभुआर में प्रधानमंत्री आवास प्लस 2024 के योग्य लाभुकों का विभाग के द्वारा सर्वे कराया गया। इनमें लाभुकों के जॉब कार्ड, पति-पत्नी के आधार कार्ड, बैंक पासबुक का मिलान किया गया। इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिलीं। इनमें नाम ओर आवासीय पते, आंखों का वेरिफिकेशन आदि का मिलान नहीं हो रहा या उसमें काफी देरी हो रही है।

    पंचायत के आवास सहायक अमरजीत कुमार ने बताया कि दिन में मात्र चार पांच लाभुकों का ही सर्वे हो पाता है, क्योंकि आधार का वेरीफाई नहीं रहने के कारण आंख का स्कैन नहीं हो रहा है। इधर, पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय ने बताया कि सभी योग्य लाभुक अपना-अपना जॉब कार्ड बनवा लें तथा आधार कार्ड को वेरिफाई करवा लें।

    साथ ही खाते को भी आधार से लिंक तथा एनपीसीआई करवा लें, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिल सके।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: बड़ी खबर! अब इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, 31 मार्च तक चलेगा सर्वे

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana की सूची में नाम जोड़ने के लिए देने होंगे पैसे? पकड़ में आया बड़ा 'खेल', चौंक जाएंगे आप