Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana की सूची में नाम जोड़ने के लिए देने होंगे पैसे? पकड़ में आया बड़ा 'खेल', चौंक जाएंगे आप

    प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची (PM Awas Yojana Beneficiary List) में नाम जोड़ने के लिए बिचौलिए मोटी रकम वसूल रहे हैं। दरभंगा के गौड़ाबौराम प्रखंड में 500 से 2000 रुपये तक की वसूली की जा रही है। योग्य लाभार्थियों को धमकाया जा रहा है कि पैसे नहीं देने पर उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

    By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 20 Jan 2025 06:36 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने के लिए मांगी जा रही है मोटी रकम। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, गौड़ाबौराम (दरभंगा)। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची (PM Awas Yojana List) में नाम जोड़ने को लेकर जमकर वसूली की जा रही है। पंचायतों में सक्रिय बिचौलिये लाभुकों से पांच 500 से लेकर 2000 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वास्तविक एवं योग्य लाभुकों द्वारा राशि देने में असमर्थता जताने पर उन्हें इस योजना का लाभ भविष्य में नहीं मिलने की बात कहकर बरगलाया जा रहा है। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बिचौलिये खुलेआम राशि की वसूली कर रहे हैं।

    जियो टैगिंग के नाम पर अवैध वसूली

    कई लाभुकों का आरोप है कि ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत सचिव जियो टैगिंग कर सूची में नाम जोड़ने के नाम पर राशि की मांग कर रहे हैं।

    सरकार के दिशा-निर्देशों की उड़ी धज्जियां

    बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने को लेकर सरकार द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बावजूद नाजायज राशि की वसूली कर सरकार के नियमों के विपरीत सूची में नाम जोड़ने का खेल होता है।

    नदई एवं कन्हई पंचायत के कई लोग बताते हैं कि पंचायत सचिव और कुछ बिचौलिये पात्र एवं अपात्र लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जुड़वाने के नाम पर दो हजार रुपये की राशि लेकर बरगला रहे हैं। जो लोग रुपये देने में असमर्थता जताते हैं उसका नाम नहीं जोड़ने की बात कही जाती है।

    सूची में नाम जोड़ने को लेकर किसी भी तरह की नाजायज राशि लाभुक से यदि कोई मांगता है तो सबूत के साथ इसकी शिकायत दर्ज कराने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सूची में नाम जोड़ने के लिए गांव-गांव में घूमकर लाभुकों का सर्वे का काम किया जा रहा है। सर्वे के बाद उसे ग्राम सभा से पारित करा कर लाभ दिया जाएगा। इस काम में पंचायत सचिव और ग्रामीण आवास सहायक को लगाया गया है।को ई भी वास्तविक लाभार्थी नाम जोड़ने के लिए किसी भी तरह का कोई राशि नहीं दें। 31 जनवरी तक सर्वे का काम किया जाएगा।-  उमेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गौड़ाबौराम।

    31 मार्च तक चलेगा पीएम आवास योजना सर्वे

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को योजना से लाभ दिलाने के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। यह 10 जनवरी से शुरू है। 31 मार्च तक प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के नाम को जोड़ा जाएगा। जो लोग अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं, उन लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana Bihar: आवास योजना के सर्वे में आई बड़ी दिक्कत, BDO ने लिया एक्शन; 24 घंटे के अंदर...

    ये भी पढ़ें- साहिबगंज में PM Awas Yojana को लेकर बड़ा अपडेट, शुरू हो गया सर्वे; ऐसे करें घर बैठे अप्लाई