Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: बड़ी खबर! अब इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, 31 मार्च तक चलेगा सर्वे

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 02:27 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। जैसे अगर किसी किसान क ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण शुरू हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) क्षेत्र के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। विभाग द्वारा 31 मार्च तक सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने की डेडलाइन निर्धारित की गई है। इसको लेकर पंचायत समिति स्तर पर सर्वेक्षण कर्ताओं की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय ने पोर्टल खोल दिया है। साथ ही जिला ग्राम पंचायत क्षेत्र के वंचित पात्र परिवारों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

    विभाग ने तय किए 10 नियम

    विभाग ने आवेदन के लिए दस तरह के नियम तय कर रखे हैं। जानकारी के अनुसार, अगर किसी किसान की केसीसी लिमिट 50 हजार से अधिक है तो वह योजना के लाभ के लिए अपात्र की श्रेणी में आएंगे।

    इनको नहीं मिलेगा पीएम आवास का लाभ

    सर्वे में जिले के आवासविहीन और कच्चे आवासों में रहने वाले पात्र परिवारों का नाम जोड़ा जाना है। वहीं पक्के आवास, मोटरयुक्त तीन पहिया व चार पहिया वाहनों वाले ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

    इसके अलावा, मशीन वाले तीन पहिया और चार पहिया कृषि उपकरण रखने वालों को भी पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित होना होगा।

    ढाई एकड़ सिंचित भूमि वाले को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

    • ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि और 11.5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
    • इसके साथ परिवार के किसी भी सदस्य के सरकारी नौकरी में होने, गैर कृषि उद्यम वाले परिवार भी आवास योजना के लाभ से वंचित होंगे।
    • इनकम टैक्स व व्यवसाय कर देने वालों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

    स्वयं कर सकते हैं आवेदन, आधार नंबर जरूरी

    • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए निर्धारित मापदंड पूरा करने वाले पात्र व्यक्ति स्वयं के मोबाइल से आवेदन (PM Awas Yojana Online Apply) कर सकते हैं।
    • लाभार्थी को स्वयं के स्मार्ट फोन में आवास प्लस-2024 सर्वे व आधार फेस आइडी एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
    • एक मोबाइल फोन से एक ही सर्वे किया जाए सकेगा। सर्वे के लिए लाभार्थी का आधार नंबर जरूरी है।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana की सूची में नाम जोड़ने के लिए देने होंगे पैसे? पकड़ में आया बड़ा 'खेल', चौंक जाएंगे आप

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana App: मोबाइल में डाउनलोड करें आवास योजना ऐप, घर के लिए आज ही करें आवेदन; सर्वे शुरू