Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PhulwariSharif: युवक को बाइक पर लिफ्ट देना पड़ा महंगा, फ्रैक्‍चर हाथ वाले ने गले से उड़ाया सोने का लाॅकेट

    By Naki Imam(Phulwari)Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 03:03 PM (IST)

    PhulwariSharif एक बाइक सवार युवक को एक मरीज को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। नोविन्दू कुमार ने बताया कि वह जक्कनपुर से अपनी दुकान के लिए जा रहा था तभी रास्ते में दो युवक मिले। इनमें से एक का हाथ टूटा हुआ था।

    Hero Image
    एक बाइक सवार युवक को एक मरीज को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया।

    फुलवारीशरीफ, संवाद सूत्र: एक बाइक सवार युवक को एक मरीज को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। नोविन्दू कुमार ने बताया कि वह जक्कनपुर से अपनी दुकान के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में दो युवक मिले। इनमें से एक का हाथ टूटा हुआ था। दोनों ने कुछ दूर तक छोड़ने की बात कही। रोगी होने के कारण दोनों को बाइक पर बैठा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच दोनों ने चलती बाइक से गले से सोने का लाकेट गायब कर दिया। दोनों को छोड़ने के बाद जब उसे एहसास हुआ कि उसके गले में लॉकेट नहीं है, तब दोनों की तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटे बाद दोनों मिल गए, जिन्हें लोगों के सहयोग से पकड़ा गया। जब तलाशी ली गई तो लॉकेट बरामद हुआ। इसके बाद दोनों पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष गर्दनीबाग ने बताया कि टूल्लू कुमार और राजा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। दोनों यारपुर के रहने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें - Bihar: पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली, मौत; पिता की दूसरी शादी से नाराज था पुत्र

    यह भी पढ़ें - Bihar: नई स्कॉर्पियो से दार्जिलिंग घूमने जा रहे तीन दोस्तों की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े; NH-31 पर हुआ हादसा