Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली, मौत; पिता की दूसरी शादी से नाराज था पुत्र

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 12:41 PM (IST)

    बिहार के अररिया जिले में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान बेटे की मौत हो गई। मृतक की तीन बेटियां है। वह अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज था।

    Hero Image
    Bihar: पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

    अररिया, जागरण संवाददाता। बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के कुर्साकांटा प्रखण्ड के कमलदाहा पंचायत में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक और गांव के मुखिया रह चुके अनवार आलम ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने पुत्र अन्नु (33 वर्ष) को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। बेटा अन्नु पिता की दूसरी शादी से नाराज था, जिसके लेकर पिता-पुत्र में विवाद था।

    जानकारी के मुताबिक, मृतक अन्नु अनवार आलम और उनकी पहली पत्नी का बेटा है। पूर्व मुखिया रह चुकी अन्नु की मां के निधन के बाद पिता अनवार ने चार साल पहले दूसरी शादी कर ली, जिसके लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। मृतक अन्नु भी शादीशुदा था। मृतक की शादी 2010 में हुई थी। उसको चार बेटियां भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Bihar: नई स्कॉर्पियो से दार्जिलिंग घूमने जा रहे तीन दोस्तों की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े; NH-31 पर हुआ हादसा

    Bihar: RJD विधायक को जान से मारने की धमकी, युवक ने कहा- दोस्त को जेल से छुड़वाओ, नहीं तो गोली मार देंगे