Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: नई स्कॉर्पियो से दार्जिलिंग घूमने जा रहे तीन दोस्तों की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े; NH-31 पर हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 10:57 AM (IST)

    कटिहार के कुर्सेला में एनएच-31 पर भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। कटारिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन स्कॉर्पियो को रौंदते हुए निकल गई। तीनों दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे।

    Hero Image
    Bihar: नई स्कॉर्पियो से दार्जिलिंग घूमने जा रहे तीन दोस्तों की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े; NH-31 पर हुआ हादसा

    कटिहार, जागरण संवाददाता। बिहार के कटिहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक दोस्त थे और बेगूसराय से दार्जिलिंग घूमने के लिए जा रहे थे। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कटिहार में कुर्सेला थाना अंतर्गत एनएच-31 पर कटरिया के समीप एक अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, गाड़ी में सवार तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों मृतकों की पहचान सौरभ गौतम, अभिनव कुमार और गौरव कुमार के रुप में हुई है। तीनों की उम्र 28 से 35 वर्ष के बीच है। तीनों बेगूसराय जिले के रतनपुरा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले सौरभ गौतम ने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। रविवार की सुबह तीनों दोस्त पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के लिए निकले थे। कटिहार में कटारिया के समीप यह हादसा हो गया। वहीं, स्थानीय पुलिस ने तीनों युवकों के परिवार को घटना की सूचना दी है। 

    हाइवा की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत

    वहीं, भागलपुर के नवगछिया के रंगरा में एनएच 31 पर हाइवा कीे चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी पूर्णिया जिले के रुपौली के मोहनपुर रही गांव निवासी अवध किशोर मंडल के 32 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर शाम की है। सुमित अपनी बाइक से कुर्सेला की ओर जा रहा था। वह अजय ढाबा के पास अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की बाइक हाइवा में फंस गई थी, जिससे वह लगभग 30 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए चला गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों को ट्रक चालक को धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी।