Patna School New Timing: पटना में सभी स्कूलों का फिर बदला समय; डीएम चंद्रशेखर ने जारी किया ऑर्डर
Patna School Time Changed बिहार में ठंड से राहत मिलने के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल की टाइमिंग बदल दिया है। अब सरकारी और निजी स्कूल सुबह 830 से अपराह्न 330 बजे तक संचालित किए जा सकते हैं। यह आदेश 1 से 8 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी।

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना में ठंड का असर कुछ कम होने के बाद स्कूलों के समय में जिला दंडाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने एक बार फिर बदलाव किया है। उन्होंने आदेश दिया है कि सरकारी एवं निजी स्कूल सुबह 8.30 से अपराह्न 3.30 बजे तक संचालित किए जा सकते हैं। तय समय से इतर शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश एक से आठ फरवरी तक प्रभावी रहेगा। प्री बोर्ड एवं बोर्ड की परीक्षाओं व कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।
सारण में 100 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
सारण जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के बनाएं जा रहे अपार आइडी (आटोमेटिक, परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) निर्माण कार्य में विलंब करने वाले 100 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( समग्र शिक्षा अभियान) प्रियंका रानी ने100 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को अपार आईडी निर्माण की समीक्षा के लिए बुलाया गया था।
डीपीओ स्थापना ने अपने कार्यालय कक्ष में इस समीक्षा बैठक में 100 में से सिर्फ 65विद्यालयों के ही प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए थे, जबकि 35 प्रधानाध्यापक अनुपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा अभियान) प्रियंका रानी ने अनुपस्थित प्रधानाध्यापकों पर शो काज करने का निर्देश दिया है। बैठक में डीपीओ अपार कार्ड बनाने के लिए दो दिनों का समय प्रधानाध्यापक को दिया है।
अपार आईडी सभी छात्रों के लिए अनिवार्य
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपार आइडी (स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता पंजी) सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। जो 12 अंकों की पहचान प्रणाली कक्षा एक से 12 में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक यूनिक आइडी हैं।
डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों से देरी के संबंध में जानकारी ली गई। उन्हें चेतावनी दी गई थी कि कार्ड बनाने में देरी करने पर उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के कर्मी संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
गोपालगंज में काउंसलिंग में सात शिक्षक अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
बिहार लोक सेवा आयोग की टीआरई-3 परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला निबंधन कार्यालय सह परामर्श केंद्र बसडीला में शुक्रवार को हुई। शुक्रवार की काउंसलिंग में सिर्फ हाई स्कूल में शिक्षक बनने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इस बीच बुलाए गये 98 शिक्षक अभ्यर्थियों में सात शिक्षक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को 9वी व 10वी वर्ग कक्ष में पढ़ाने वाले ही शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई।
काउंसलिंग के लिए पांच स्लाट बनाये गए थे। जिसमे पहले स्लाट में सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरे स्लाट में 10:30 से 12 बजे तक, तीसरे स्लाट में दोपहर 12 बजे से लेकर 1:30 बजे तक, चौथे स्लाट में 2 बजे से 3:30 बजे तथा पांचवें स्टाट में 3:30 से 5 बजे तक काउंसलिंग की गई। विभागीय कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को पांच स्लाट में कुल 98 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 91 अभ्यर्थी पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।