Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, इस जगह बनने जा रहा नया पुल; यूपी-झारखंड जाना होगा आसान

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 06:03 PM (IST)

    Ara News भोजपुर जिले के लिए बड़ी खुशखबरी है कि बिहार सरकार आरा-छपरा के बीच बड़हरा में गंगा नदी पर 750 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनाने जा रही है। यह पुल बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सिन्हा या महुली घाट पर बनेगा और आरा बक्सर फोरलेन से जुड़ेगा। इस पुल से आरा और उत्तर प्रदेश के महारौना के बीच सीधा जुड़ाव हो जाएगा।

    Hero Image
    आरा में गंगा नदी पर बनने जा रहा नया पुल (जागरण)

    धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। Ara News: भोजपुरवासीयों के लिए नए साल में एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आजादी के बाद से लगातार की जा रही मांग लगता है अब पूरी होने वाली है। बिहार सरकार जल्द ही आरा-छपरा के बीच बड़हरा में गंगा नदी पर 750 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर पुल निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देश दिया गया है। राज्य मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीपी) अपने विभाग को सौपा हैं।

    राज्य मुख्यालय से भोजपुर जिला प्रशासन को पीपीपी मिला है। पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा बनाए गए पीपीपी के अनुसार गंगा नदी पर पुल बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सिन्हा या महुली घाट पर बनेगा। यहां से सड़क का संपर्क आरा में आरा बक्सर फोरलेन से कराया जाएगा। 

    यह जगह वामपाली के नजदीक होने की संभावना                         

    यह जगह वामपाली के नजदीक होने की संभावना है। गंगा नदी पार करने के बाद सीताब दियारा होते हुए चांदडेरा और वहां से मांझी पुल पार करते हुए महारौना (यूपी) नेशनल हाईवे 31 को कनेक्ट कराया जाएगा। इस प्रकार से इस पुल के सहारे आरा बक्सर नेशनल हाईवे और उत्तर प्रदेश का महारौना एनएच 31 का सीधा जुड़ाव हो जाएगा।

    इससे एक तरफ जहां जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा तो दूसरी तरफ महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह की जन्मस्थली बसंतपुर का सीधा जुड़ाव होने से दोनों जिले और राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक लगाव बढ़ जाएगा। दूसरी तरफ पटना आरा होते हुए सिताब दियारा जाने के क्रम में 40 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। जो वर्तमान में लगभग 110 किलोमीटर है।

    यूपी और झारखंड जाने का रास्ता हो जाएगा आसान

    वहीं, इस पुल के बन जाने से छपरा-यूपी जाने के लिए जहां भोजपुर समेत दक्षिण बिहार और झारखंड के कई जिलों को वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा जिससे आर्थिक बचत होने के साथ-साथ समय की काफी बचत होने लगेगी।

    इस संबंध में पुल निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता खुर्शीद करीम ने बताया कि विभाग से एक प्रस्ताव मांगा गया था, जिसे भेजा गया है। हरी झंडी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी बड़हरा में गंगा नदी पर पुल बन जाने के बाद जिस तरह से पटना का विकास आरा की तरफ हो रहा है और बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने वाला है उससे भी छपरा की तरफ से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

    इस कारण पटना और आरा में लगने वाले जाम पर भी काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। इस महत्व को देखते हुए बिहार सरकार जल्द से जल्द पुल बनाने की कवायत शुरू कर दी है।

    पीपा पुल का समाप्त होगा झंझट सालों भर होगा आवागमन

    बड़हरा में गंगा नदी पर स्थाई पुल बन जाने से पीपा पुल हर साल लगाने का झंझट समाप्त हो जाएगा। एक तरफ जहां सालों भर आवागमन होगा वहीं लोगों की व्यापारिक कनेक्शन बढ़ने के कारण किसानों को और व्यापारियों को नया बाजार भी मिल जाएगा। इससे हजारों लोगों को रोजाना दोनों तरफ नए-नए रोजगार मिलेंगे।

    Ara News: कोईलवर में इस लिट्टी की दुकान के मुरीद हैं लालू यादव, खुश होकर दे दी थी तूफान एक्सप्रेस की सौगात

    Ara News: आरा में कहां से गुजरेगा पटना-सासाराम हाईवे, सबकुछ हो गया क्लियर; मुआवजा देने की प्रक्रिया भी होगी शुरू