Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Patna News: अटल पथ पर तेज रफ्तार SUV कार रेल‍िंंग में घुसी, कई फीट ऊपर उछली; एक की मौत- एक के पेट में सरिया घुसा

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    Patna Road Accident दीघा जेपी गंगा पथ से तेज रफ्तार में अटल पथ होते हुए आर ब्लाक की तरफ जा रही एंडेवर कार डिवाइडर से टकरा कर कई फीट हवा में उछल गई। कार में सवार पांच युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया और उन्हें पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    Patna News: अटल पथ पर रेल‍िंंग में घुसकर क्षतिग्रस्त हुई तेज रफ्तार SUV कार।

    जागरण संवाददाता, पटना। दीघा जेपी गंगा पथ से तेज रफ्तार में अटल पथ होते हुए आर ब्लाक की तरफ जा रही एंडेवर कार डिवाइडर से टकरा कर कई फीट हवा में उछल गई। कार में सवार पांच युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया और उन्हें पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान 21 वर्षीय हर्ष कुमार के रूप में हुई। वह मूल रूप से सीतामढी का रहने वाला था।

    अन्य घायलों की पहचान मृतक हर्ष के भाई ननका, युवराज, आशुतोष और कर्तव्य के रूप में हुई है। इसमें युवराज के पेट में रेलिंग का सरिया (पाइप) घुस गया, जिसे आइसीयू में भर्ती किया गया। युवराज राजीव नगर रोड नंबर चार के निवासी है, जिनके पिता बड़े कारोबारी है और चाचा आइएएस हैं, जो बिहार में तैनात है। घटना के बाद मौके पर पाटलिपुत्र सहित डायल 112 की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी।

    जेपी गंगा पथ पर घूम कर घर लौट रहे थे सभी

    बताया जा रहा है कि कार युवराज का है। रविवार की देर शाम में युवराज अपने चार अन्य साथियों के साथ जेपी गंगा पथ पर घूमने गया था। रात करीब पौने नौ बजे वहां से वापस घर लौट रहे थे।

    प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार ओवरस्पीड में थी। अचानक कार रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर से टकरा गई। करीब 50 मीटर तक डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए कार हवा में उछल गई। इसके बाद भी कार की रफ्तार कम नहीं हुई। कार सामने फुट ओवरब्रिज के पाया से टकराकर पलटी खाकर वहीं गिर गई।

    राहगीरों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

    घटना के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच सब्जी लेने जा रहे महेश नगर निवासी आदित्य, विकास और उसके दो अन्य साथी कार के पास पहुंचे, जिसमें एक युवक के पेट में लोहे का सरिया घुसा हुआ था। बाकी अन्य युवक खून से लथपथ थे।

    युवकों ने कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाले। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक आटो और एक स्कार्पियो को रोका गया। सभी घायलों को उन्हीं वाहनों से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। थोड़ी देर में पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई।

    यह भी पढ़ें - 

    Bihar News: सम्राट ने इस विभाग में निकाली 4500 पदों पर भर्ती, मगर नीतीश की भी हो गई किरकिरी, जानें क्यों मचा बवाल?

    Bihar Politics: सत्ता में क्यों आना चाहती है RJD? परिवारवाद समेत इन मुद्दों पर JDU ने लालू-तेजस्वी पर फिर कसे तीखे तंज