RJD सांसद संजय यादव को धमकाने वाले की बढ़ी मुश्किल, जोगा डॉन से पूछताछ के लिए दिल्ली रवाना हुई पटना पुलिस की टीम
पटना पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई है ताकि जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन से पूछताछ की जा सके। जोगा डॉन पर राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। जोगा डॉन हरियाणा का एक कुख्यात गैंगस्टर है।
जागरण संवाददाता, पटना। लालू परिवार के करीबी और राजद से राज्यसभा सदस्य संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोपित जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन से पूछताछ के लिए पटना पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है।
सचिवालय थानेदार के नेतृत्व में टीम को भेजा गया है। जोगा को सीबीआइ ने इंटरपोल की मदद से दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह हरियाणा का गैंगस्टर है। हाल के दिनों में वह विदेश से गिरोह का संचालन कर रहा था।
पटना लाने की होगी कोशिश- एसपी
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पटना पुलिस जोगिंदर से पूछताछ करने के लिए दिल्ली गई है। सांसद को उसने ही धमकी थी, इसकी पुष्टि होने पर उसे पटना लाने की कोशिश होगी।
फोन पर दी थी धमकी
संजय यादव भी हरियाणा से
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में बिहार के कुछ अन्य बड़े नेताओं के पास भी धमकी भरे फोन कॉल आए हैं। उनमें श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह भी शामिल हैं।
कुछ ही दिनों पहले बताया गया कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम से श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी।
इस मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से आरोपित को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद भी बिहार भर में हड़कंप मच गया था। इससे पहले पप्पू यादव को मिलने वाली धमकी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।