Bihar Politics: तेजस्वी यादव के सबसे करीबी नेता ने खोला मोर्चा, मोदी सरकार के खिलाफ कर दिया हल्लाबोल
Bihar News बिहार के विशेष दर्जे की मांग को लेकर आईएनडीआईए नेताओं का संसद में प्रदर्शन लगातार जारी है। इस दौरान विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर की गद्दी के लिए पाटलिपुत्र से समर्थन तो ले लिया लेकिन बिहार को दिया कुछ नहीं।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: बिहार के विशेष दर्जे की मांग, देश में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आईएनडीआईए नेताओं का संसद में प्रदर्शन लगातार जारी है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी आईएनडीआईए नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान तेजस्वी यादव के सबसे करीबी नेता और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
प्रदर्शन में शामिल राजद, कांग्रेस, वामदल के नेताओं ने आरोप लगाए कि केंद्र की मोदी सरकार बिहार को विशेष दर्जा देने से बच रही है। सरकार संसद में खड़ी होकर झूठ बोल रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ों को ठगा जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को भी आइएनडीआइए नेताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया था।
हस्तिनापुर की गद्दी लेकर धोखा दिया: संजय यादव
राज्यसभा में विशेष दर्जे की मांग को लेकर राजद सांसद और तेजस्वी यादव के सबसे करीबी नेता संजय यादव ने एक दिन पहले वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा ने हस्तिनापुर की गद्दी के लिए पाटलिपुत्र से समर्थन तो ले लिया, लेकिन बिहार को दिया कुछ नहीं।
उन्होंने कहा केंद्र में 10 और बिहार में 17 वर्षो से एनडीए की डबल इंजन सरकार है। एनडीए की इस सरकार ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी, पलायन का केंद्र बनाकर छोड़ दिया है।
आरजेडी सांसद संजय यादव
मीसा भारती ने क्या कहा?
राष्ट्रीय जनता दल के सांसदों के संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान पार्टी की सांसद मीसा भारती ने मीडिया से बात की। उन्होंने हाल ही में केंद्र से मिले पैकेज को नाकाफी बताते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का अपना वादा नहीं पूरा करने प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
मीसा ने कहा कि एक समय था जब नीतीश कुमार भी यही मांग कर रहे थे। आज तो बिहार में डबल इंजन की सरकार है। मीसा भारती ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जब बिहार आए थे, तब विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कहकर गए थे। लेकिन अब उन्हें अपनी कही गई बात याद नहीं है। इस बजट में जो पैकेज बिहार को मिला है, वो भी कम है। बिहार की जनता से धोखा हुआ है। इसके लिए प्रधानमंत्री को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने कुछ नहीं किया
राजद सांसद ने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में इस सरकार ने कुछ नया नहीं किया। फल-सब्जी उत्पादकों एवं किसानों को वैश्विक बाजार देने के लिए भी बजट में कोई प्रविधान नहीं किया गया।
आईएनडीआईए गठबंधन के नेता विरोध प्रदर्शन करते हुए
ये भी पढ़ें
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को बिहार का बताने लगे नीतीश के खेल मंत्री, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।