Patna Hotel Fire: पटना के पाल और अमृत होटल के मालिक फरार, दोनों का मोबाइल नंबर भी बंद; जगह-जगह छापामारी जारी
Patna News पटना के पाल होटल में आग लगने के मामले में पुलिस अब तक मालिक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पाल और अमृत दोनों होटल के मालिक फरार हो गए हैं। पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है। कोतवाली थाने में दोनों होटलों के मालिक सहित अज्ञात के खिलाफ गैर जमानती धारा में केस दर्ज है।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: जंक्शन गोलंबर के पास पाल और अमृत होटल में झुलसने से आठ लोगों की मौत मामले में आठ दिनों बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। कोतवाली थाने में दोनों होटलों के मालिक सहित अज्ञात के खिलाफ गैर जमानती धारा में केस दर्ज है।
केस दर्ज होने के बाद से दोनों होटल मालिकों का नंबर बंद है। दोनों घर पुलिस दो बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह नहीं मिले। तकनीकी अनुसंधान कर उनके लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी ने बताया कि दोनों नामजद आरोपितों की तलाश की जा रही है। उनके घर पर दबिश भी दी गई, लेकिन वह नहीं मिले। अग्निशमन विभाग का रिपोर्ट नहीं मिला है।
25 अप्रैल को पाल होटल में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया था
Patna Pal Hotel Fire: 25 अप्रैल को जंक्शन गोलंबर के पास पाल होटल के रेस्टोरेंट के किचन में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गई थी। पाल होटल के साथ अमृत होटल भी आग की चपेट में आ गया। रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले और होटल में ठहरने वाले 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था।
कुल 8 लोगों की जिंदा जलकर हुई थी मौत
इसमें एक दर्जन लाेग झुलस गए थे। जबकि घटना के बाद देर बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उपचार के क्रम में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। घटना के दिन केस दर्ज करने के दौरान पहले जमानती धारा लगाया गया था, बाद में दोनों होटल मालिक और अन्य अज्ञात के खिलाफ गैर जमानती जोड़ा गया।
इसके बाद पुलिस ने दावा कि कि जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आठ लाेगों की मौत होने के आठ दिनों बाद भी पुलिस केस दर्ज करने के अलावा आगे किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकी।
कहीं बचने का मौका तो नहीं दे रही पुलिस
पुलिस अभी अग्निशमन विभाग के जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुपरविजन रिपोर्ट जल्द ही निकालने की बात कर रही है। सूत्रों की मानें आरोपित मोबाइल बंद घर और आसपास के रिश्तेदारों से दूरी बनाए हुए है। इस बीच वह अग्रिम जमानत के फिराक में है। पुलिस की सुस्त जांच और कार्रवाई कहीं आरोपितों को बचने का मौका तो नहीं रही है। फिलहाल पुलिस बस यहीं दावा कर रही है कि केस दर्ज करने के बाद से टीम उनकी तलाश में जटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।