Patna News: पटना जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई; पहले से 35 मामले थे दर्ज
Patna News पटना में जेपी गंगा पथ पर एसटीएफ ने छापेमारी कर शराब माफिया जयकांत को गिरफ्तार किया। उस पर 35 मामले दर्ज थे और वह दो वर्षों से फरार था। उसके पास से दो राइफल और पिस्टल बरामद की गई। दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जिसमें एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान भी शामिल है। जयकांत नेपाल में छिपकर शराब का कारोबार करता था।

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना में जेपी गंगा पथ पर रोटरी गोलंबर के समीप मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे बिहार एसटीएफ की पटना एसओजी ने घेराबंदी कर पटना जिले के सबसे बड़े शराब माफिया को दबोच लिया। उसकी पहचान पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र निवासी जयकांत के रूप में हुई है। जयकांत पर 35 मामले दर्ज हैं।
वह दो वर्षों से फरार था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था, किंतु जेल से छुटने के बाद वह लापता हो गया था। उसके पास से दो राइफल और पिस्टल बरामद की गई है। इसके अलावा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान भी बताया जा रहा है।
जयकांत नेपाल भाग गया था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।