Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई; पहले से 35 मामले थे दर्ज

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:57 PM (IST)

    Patna News पटना में जेपी गंगा पथ पर एसटीएफ ने छापेमारी कर शराब माफिया जयकांत को गिरफ्तार किया। उस पर 35 मामले दर्ज थे और वह दो वर्षों से फरार था। उसके पास से दो राइफल और पिस्टल बरामद की गई। दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जिसमें एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान भी शामिल है। जयकांत नेपाल में छिपकर शराब का कारोबार करता था।

    Hero Image
    पटना जिला का सबसे बड़ा शराब माफिया दबोचा गया (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना में जेपी गंगा पथ पर रोटरी गोलंबर के समीप मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे बिहार एसटीएफ की पटना एसओजी ने घेराबंदी कर पटना जिले के सबसे बड़े शराब माफिया को दबोच लिया। उसकी पहचान पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र निवासी जयकांत के रूप में हुई है। जयकांत पर 35 मामले दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह दो वर्षों से फरार था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था, किंतु जेल से छुटने के बाद वह लापता हो गया था। उसके पास से दो राइफल और पिस्टल बरामद की गई है। इसके अलावा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान भी बताया जा रहा है।

    जयकांत नेपाल भाग गया था

    एसटीएफ सूत्रों की मानें तो जयकांत नेपाल भाग गया था। इसके बाद भी उसने अवैध शराब का कारोबार जारी रखा। मामला ठंडा होता देख उसने ठाठ-बाट में बढ़ावा कर दिया और जमीन के कारोबार में उतर गया। इधर वह एक जमीन पर कब्जा करने जा रहा था कि एसटीएफ को सूचना मिल गई।

    पुलिस ने जेपी पथ पर घेराबंदी की। इस दौरान एसटीएफ ने एक इनोवा क्रिस्टा और स्कार्पियो रोकी। स्कार्पियो रुकने पर एक व्यक्ति ने स्वयं को सेवानिवृत्त आर्मी जवान बताया, मगर वह इनोवा का चालक शीशा नीचे नहीं कर रहा था। आखिर में पुलिस ने राइफल के बट से कई वार किए और शीशा तोड़ कर जयकांत को बाहर निकाला।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: पटना में फुफेरे साले ने कराया था अस्पतालकर्मी का मर्डर, 48 घंटे में तीन गिरफ्तार

    Patna News: पटना के अथमलगोला में किसान की निर्मम हत्या, खेत में रखवाली करते समय वारदात

    comedy show banner
    comedy show banner