Nitish Kumar: बिहार में और बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, अब नीतीश सरकार ने कर दिया ये बड़ा एलान
बिहार में लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। अब सरकार ने एंबुलेंस सेवा को और मजबूत करने के लिए 600 से अधिक नई एंबुलेंस खरीदने की योजना स्वीकृत की है। अभी तक 1400 एंबुलेंस अपनी सेवाएं दे रही हैं। अब सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाकर 2029 करने का निर्णय लिया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का कार्य निरंतर जारी है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिले इसके लिए राज्य मुख्यालय से लेकर जिला तक में सेवाओं की बेहतरी के काम हो रहे हैं।
इसी कड़ी में अब सरकार ने एंबुलेंस सेवा को और मजबूत करने के लिए 600 से अधिक नई एंबुलेंस खरीदने की योजना स्वीकृत की है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में वर्तमान में डायल सेवा 102 के लिए 838 बेसिक लाइफ सेविंग एंबुलेंस मरीजों की जान बचाने में लगी है।
इनके अलावा 562 एडवांस लाइफ सेविंग एंबुलेंस भी मरीजों की जान बचाने में दिन-रात सड़कों पर दौड़ रही हैं। इनके अलावा राज्य सरकार की अनुदान योजना से भी 670 निजी एंबुलेंस मरीजों को सेवा देने में जुटी है।
निजी एंबुलेंस को यदि छोड़ दिया जाए तो सरकार के स्तर पर दोनों स्तर की सेवाओं को जोड़कर 1400 एंबुलेंस अपनी सेवाएं दे रही हैं। अब सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाकर 2029 करने का निर्णय लिया है।
खरीदी जाएगी 629 नई एंबुलेंस
एंबुलेंस के इस अंतर को समाप्त करने के लिए फिलहाल 629 नई एंबुलेंस खरीदी जाएगी। प्रस्ताव को स्वीकृति भी मिल चुकी है। सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार राज्य धारित 211 बेसिक लाइफ सेविंग एंबुलेंस, एजेंसी धारित 404 बेसिक लाइफ सेविंग एंबुलेंस, जबकि 14 एडवांस लाइफ सेविंग एबुलेंस की खरीद की जाएगी।
उद्यान निर्माण समेत सौंदर्यीकरण कार्य का प्रमुख ने किया उद्घाटन
वहीं, दूसरी ओर सिवान प्रखंड के असांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में उद्यान निर्माण समेत अन्य सौंदर्यीकरण कार्य का शनिवार की शाम प्रमुख राधा देवी व प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन अंसारी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
प्रमुख ने बताया कि षष्टम वित्त आयोग योजना के तहत छह लाख रुपये की लागत से पार्क उद्यान समेत सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि तीन साल में मेरे द्वारा लगातार प्रखंड क्षेत्र में सड़क, नाला, चारदीवारी, पेवर ब्लाक, पीसीसी सड़क, छठघाट, कब्रिस्तान समेत आदि विकास कार्य कराए गए हैं।
क्षेत्र में विकास कार्य करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और छात्र- छात्राओं ने प्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार यादव, शिक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, आत्मानंद पाठक, निरुपमा देवी, सुमिता देवी, रानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अच्छेलाल राम, हीरालाल साह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।