Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: चाय पर बवाल, पैसा मांगा तो बदमाशों ने फोड़ दिया सिर; जानें पूरा मामला

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 09:02 PM (IST)

    पटना में हिमगिरी एक्सप्रेस में चाय का पैसा मांगने पर बदमाशों ने पेंट्रीकार कर्मी का सिर फोड़ दिया है। घायल कर्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    चाय के पैसे मांगने को लेकर हुआ विवाद। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। हिमगिरी एक्सप्रेस में चाय का पैसा मांगना एक पेंट्रीकार कर्मी को महंगा पड़ गया। चाय का पैसा मांगने पर  पेंट्रीकार के कर्मी की बदमाशों ने पिटाई कर दी।

    बदमाशों ने लाठी से उसका सिर फोड़ दिया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी फरार हो गए। घटना मोर हॉल्ट के पास की है।

    घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया। रेल पुलिस ने छानबीन कर मुख्य आरोपित बहादुर राम को मोकामा से गिरफ्तार कर लिया है। बहादुर राम मोकामा के मोर का निवासी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

    पुलिस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है।  रविवार को रेलवे सुरक्षा कंट्रोल दानापुर को सूचना मिली कि हिमगिरी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के कर्मी बलिराम पांडेय के साथ मोर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोककर कुछ लोगों ने पिटाई कर दी है।

    घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल कर्मी को उपचार के लिए ले गई। बलिराम मूल रूप से गाजीपुर के मरदह के निवासी है।

    पैसा मांगने पर हुआ विवाद

    पूछताछ में पता चला कि बलिराम ट्रेन में चाय और खाना बेचने का काम करते है। उसी क्रम में मोकामा रेलवे स्टेशन के पास आरोपित बहादुर चाय मांगा। कर्मी ने जब आरोपित से चाय का पैसा मांगा तो वह विवाद करने लगा।

    इस बीच ट्रेन मोर हॉल्ट पहुंच गई। इसी बीच आरोपित फोन कर अपने 10-12 साथियों को बुला लिया। सभी बदमाशों ने कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी लाठी और रॉड से पिटाई कर दी।

    मामले में केस दर्ज कर मुख्य आरोपित की पहचान की गई और छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

    बच्चे के विवाद में विवाहिता को युवकों ने बेरहमी से पीटा

    वहीं दूसरी ओर बरबीघा क्षेत्र के एक मोहल्ले में रविवार को बच्चों के बीच हुए खेल के विवाद में बीच-बचाव करने आई एक विवाहिता सहित उसकी किशोरी बहन पर मोहल्ले के ही आधा दर्जन दबंग युवकों ने हमला कर दिया।

    इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। मामले को लेकर रविवार को पीड़िता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस के द्वारा विवाहिता को समझा-बुझा कर और युवकों डांट-फटकार कर मामले को शांत करा दिया गया था।

    सोमवार सुबह दोबारा युवकों के द्वारा गाली-गलौज किए जाने पर पीड़िता के द्वारा प्राथमिकी के लिए थाने में मारपीट एवं छेड़छाड़ का आवेदन दिया गया है।

    इस मामले में परसोबीघा निवासी दो युवक गौतम कुमार एवं गोपाल कुमार सहित एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता के चाचा ने बताया की युवक दबंग प्रवृत्ति के हैं। थाने में आवेदन दिए जाने के बाद लगातार धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: सौतेली मां की हैवानियत, छह साल की बच्ची को जलाकर मार डाला; बोरी में भरकर छिपा दिया शव

    Bihar Crime: 'मुझे कुछ लोग...', FCI कर्मी पिता के आखिरी कॉल के बाद उन्हें खोजता रहा बेटा; देर रात मिला शव