Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में GST कमिश्नर के बेटे ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 09:35 AM (IST)

    Patna News पटना के बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) के हॉस्टल नंबर 1 में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र और जीएसटी में कमिश्नर के बेटे रौणित कुमार (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रौणित परिवार का इकलौता बेटा था। कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों ने नाराजगी जताई है।

    Hero Image
    पटना में बीसीए के छात्र ने की आत्महत्या (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना में हवाईअड्डा थाने के सामने बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) के हॉस्टल नंबर एक में बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र और  जीएसटी में कमिश्नर के बेटे रौणित कुमार (19) ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रौणित के पिता झारखंड के देवघर में पदस्थापित हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीआइएमएस भेज दिया। सचिवालय एसडीपीओ-1 अनु कुमारी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

    रौणित कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था

    रौणित कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। बताया जाता है कि रौणित का परिवार दानापुर की आइएएस कालोनी स्थित महालक्ष्मी कांप्लेक्स में रहता है। वह इकलौता पुत्र था। उससे बड़ी दो बहनें हैं। रविवार की शाम बहन ही उसे हॉस्टल में छोड़ कर गई थीं। आत्महत्या की सूचना पर स्वजन पहुंच गए।

    सोमवार को हॉस्टल का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला

    सोमवार को हॉस्टल में जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो छात्रों ने हास्टल के वार्डन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुला कर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर रौणित का शव फंदे पर झूल रहा था।

    बीआईटी के छात्र कालेज प्रबंधन से नाराज

    इधर, बीआईटी के छात्र कालेज प्रबंधन के रवैये से खासा नाराज थे। नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर छात्रों ने कहा कि आत्महत्या की जानकारी मिलते ही हास्टल में अफरातफरी मच गई थी। इसके बाद सभी को हास्टल से बाहर निकाल दिया गया। छात्र परिसर में ही थे।

    उन्हें फोटो-वीडियो बनाने नहीं दिया जा रहा था। 24 फरवरी को होनी थी बहन की शादी रौणित की बड़ी बहन का छेका (मंगनी) हो चुकी थी। 24 फरवरी को शादी होनी थी। खुशियों के माहौल में शादी की तैयारियां चल रही थी। इस बीच इकलौते भाई की मौत की खबर से पूरा परिवार गम में डूब गया।

    दोनों बहनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। पुलिस को उसका मोबाइल भी मिला है। उसकी जांच में मालूम हुआ कि आखिरी बार रौणित ने इंटरनेट में आत्महत्या करने के तरीके ढूंढ़े थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Crime: 'मुझे कुछ लोग...', FCI कर्मी पिता के आखिरी कॉल के बाद उन्हें खोजता रहा बेटा; देर रात मिला शव

    Siwan News: छत पर कंबल सुखाने गई थी छात्रा, बंदर के धक्के से हुई मौत; परिवार में पसरा मातम