Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के इन इलाके में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, वाट्सऐप पर मंगवाई जाती थी लड़कियों की तस्वीर

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2022 10:27 PM (IST)

    Patna News पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पटना के इन इलाकों में चल रहे देह व्यापार के धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ा है। बताया जाता है कि युवतियों को मुक्त कराने के बाद तीन संचालक के भी नाम सामने आए हैं।

    Hero Image
    पटना के इन इलाके में चल रहा था देह व्यापार का धंधा। सांकेतिक तस्वीर

    जासं, पटना। पटना के कुछ इलाके में देह व्यापार की सूचना पर पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में देह व्यापार में लिप्त युवतियों और संचालक के पकड़े जाने के बाद सोमवार को पटना के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। पकड़ी गई युवतियों को मुक्त कराने के बाद हुई पूछताछ में तीन संचालक का नाम भी उजागर हुआ है। देर शाम से रात तक पटना पुलिस की विशेष टीम बेउर, पत्रकारनगर, कंकड़बाग सहित तीन अन्य थाना क्षेत्र में छोपमारी कर रही है। रात करीब नौ बजे तक नौ लोगों को हिरासत में लिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : देवघर से लौटते ही रात में आई गर्लफ्रेंड की काल, क्या सच में बिहार के युवक की लाटरी लगी थी या फिर हुआ स्कैम 

    एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि रामकृष्णा नगर में देह व्यापार में लिप्त कुछ युवतियों को पकड़ा गया, जिनकी सूचना पर विभन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई जारी है। अभी छापेमारी जारी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें आधा दर्जन युवतियों को एक ही ठिकाने से पकड़ा गया। इनके साथ एक संचालक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं बेउर के हुल्लूपुर से भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस अभी किसी के नाम को उजागर नहीं कर रही है। 

    यह भी पढ़ें : Bihar News: कुछ भी नहीं बदला...एकदम सेम टू सेम, सरकारी स्कूल में जाे सजा पुरखों ने झेली, वही बच्चों को भी

    व्हाट्सएप पर मंगाई जा रही थी तस्वीर 

    सूत्रों की मानें तो मुक्त कराई गई और पकड़ी गई कुछ लड़कियां दूसरे राज्यों की हैं। इसमें कुछ को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था। जबकि तीन ऐसी भी हैं, जिनकी तस्वीर वाट्सएप पर दिखाकर बुलाया गया था। पुलिस इनके नेटवर्क से जुड़े आधा दर्जन संचालक और युवतियों की तलाश में जुटी है।

    गौरतलब है कि पटना के पिछले दिनों गोलारोड सैनिक कालोनी स्थित होटल में अपराधियों के  होने की सूचना पर दानापुर पुलिस ने छापेमारी की थी। होटल मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से पुलिस ने 10 पुड़िया ब्राउन सुगर, एक कट्टा, दो कारतूस, होटल का रजिस्टर, तीन मोबाइल व कंडोम का एक डब्बा जब्त किया गया। होटल मैनेजर के मोबाइल में कई लड़कियों और महिला के नंबर व फोटो मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि यहां देह व्यापार का धंधा भी चलता होगा।  

    यह भी पढ़ें : शादीशुदा शेख साहब का दूसरी बार निकाह का मंसूबा, अंतिम समय में हुआ कुछ ऐसा कि..., पश्चिम चंपारण की घटना

    comedy show banner
    comedy show banner