देवघर से लौटते ही रात में आई गर्लफ्रेंड की काल, क्या सच में बिहार के युवक की लाटरी लगी थी या फिर हुआ स्कैम
TRAGIC LOVE STORY बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बरूराज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है मामला। देवघर से लौटने के बाद पूरे दिन घर पर था युवक। खाने के बाद जब वह बरामदे में सोने गया तो देर रात उसकी प्रेमिका ने सुनसान जगह में मिलने के लिए बुलाया था।

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर के बरूराज निवासी युवक संजीत के मामले में राज से पर्दा हट गया है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन वह देवघर से लौटा था। थकान उतारने के लिए पूरे दिन घर पर ही रहा। रात में खाने के बाद सोने के लिए बरामदे में चला गया। देर रात उसके पास उसकी प्रेमिका रूबी की काल आई। यह उसके लिए सरप्राइज जैसा ही था। कई दिनों से उसकी बातचीत नहीं हो पा रही थी। उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के घरवालों को होने के बारे में वह अवगत था, लेकिन इस फोन ने उसे चौंका दिया था। कुछ देर इधर-उधर की बात करने के बाद रूबी ने मिलने के लिए गांव में ही सुनसान जगह पर बुलाया। वह बिस्तर से उठा और सीधे वहीं पहुंच गया। जहां प्रेमिका का पति, भाई और उसके सहयोगी पहले से ही मौजूद थे।
गला दबाकर की गई हत्या
पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। कोरिगांवा गांव के स्नातक के छात्र संजीत कुमार (22) की 28 अगस्त की रात एक युवती के प्रेम के कारण गला दबाकर हत्या की गई। हत्याकांड में प्रेमिका, उसका पति और भाई समेत अन्य दोस्त शामिल था। प्रेम की जानकारी प्रेमिका के पति को होने के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड में पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना के झिटकहियां की रूबी कुमारी, बरूराज थाना के कोरिगांवा गांव के मंतोष कुमार, कंचन कुमार व सोनेलाल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य आरोपित फरार है। गिरफ्तार सोनेलाल शर्मा के विरुद्ध बरूराज थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी जानकारी मंगलवार की दोपहर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी) अभिषेक आनंद ने दी।
प्रेमिका के बुलावे पर रात में पहुंचा था संजीत
डीएसपी आनंद ने बताया कि बरूराज थाना के कोरिगांवा गांव की रूबी कुमारी व संजीत कुमार का पहले से प्रेम चल रहा था। रूबी की शादी पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना के झिटकहियां गांव के नरेश कुमार से हो गई। इसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम संबंध बना रहा। इसकी भनक रूबी के ससुराल व मायके वालों को हो गई। संजीत की हरकत उन लोगों को पसंद नहीं आ रही थी। उसके पति व अन्य आरोपितों ने संजीत की हत्या की साजिश रची। दबाव देकर रूबी को भी इसमें शामिल कराया। झांसा देकर रूबी ने 26 अगस्त की रात मोबाइल काल कर संजीत को कोरिगांवा गांव में सुनसान स्थान पर बुलाया। वहां रूबी का पति, उसके दो भाई व तीन दोस्त पहले से मौजूद थे। संजीत के पहुंचने पर सभी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं पानी भरे नाले में फेंक कर भाग निकला।
काल डिटेल्स से हत्याकांड का खुला राज
डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि 27 अगस्त को बरूराज थाना में कोरिगांवा गांव के जय ईश्वर साह ने अपने पुत्र संजीत के अपहरण किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 28 अगस्त को कोरिगांवा चौर में उसका शव मिला था। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी जयंतकांत ने परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। इसमें पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार, संजय कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सोनाली कुमारी व थाना के रिजर्व बल को शामिल किया गया। इस टीम ने संजीत के मोबाइल नंबर का काल डिटेल खंगाला। इसमें घटना की रात उसकी व रूबी के बीच काफी देर तक बातचीत होने के साक्ष्य मिले। मोबाइल टावर लोकेशन, गुप्तचर से मिली सूचना व मानवीय आधार पर की जांच से रूबी संदेह के घेरे में आ गई। उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। शुरू में उसने भ्रमित करने की कोशिश की। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई। उसने बताया कि संजीत से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर उसके पति, भाई व उसके दोस्तों ने मिलकर संजीत की हत्या कर दी। वह भी इस हत्याकांड में शामिल थी।
रात में खाना खाकर बरामदे पर सोया और हो गया गायब
26 अगस्त को संजीत देवघर से आया था। रात में वह खाना खाकर घर के बरामदे पर सो गया। रात में वह वहां से गायब हो गया। अगले दिन उसके स्वजन ने काफी खोजबीन की। जब वह नहीं मिला तो उसके पिता जय ईश्वर साह ने बरूराज थाना में उसे अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। उन्होंने जमीन संबंधी विवाद में अगवा किए जाने की बगलगीर पर आशंका जताई। 28 अगस्त को उसका शव कोरिगांवा चौर में मिला। उसके शरीर के कई अंगों पर चाकू के निशान थे। उसकी एक आंख फोड़ दी गई थी तथा पहचान में नहीं आए इसके लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।