Hello Doctor: सूखी खांसी को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें कब लेनी चाहिए डॉक्टर की सलाह
Hello Doctor ठंड व बदलते मौसम में खांसी बुखार सिरदर्द शरीर में जकड़न व सांस फूलने की समस्या बहुत बढ़ जाती है।ठंड में होने वाली समस्याओं को लेकर डॉक्टर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना: Hello Doctor: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड व बदलते मौसम में खांसी, बुखार, सिरदर्द, शरीर में जकड़न व सांस फूलने की समस्या बहुत बढ़ जाती है।
सामान्यत: वायरल या बैक्टीरियल खांसी तीन से पांच दिन में ठीक हो जाती है। इस बार सूखी खांसी लंबे समय तक परेशान कर रही है। एलर्जी, एसिड रिफ्लक्स, प्रदूषण, अस्थमा या अन्य कोई भी इसका कारण हो सकता है।
खांसी के लिए खुद से कोई दवा, खासकर एंटीबायोटिक कतई नहीं लें। ठंड से खुद को बचाएं, सुबह-शाम भाप व गरारा के अलावा घरेलू उपाय अपनाएं। 21 दिन से अधिक खांसी या कोई दूसरा रोग सताए तो नजदीकी डॉक्टर से मिलकर जांच व परामर्श लेना चाहिए। यदि गले में दर्द हो तो पांच से 10 दिन एंटीएलर्जिक दवा व घरेलू उपायों से इतर कोई भी दूसरी दवा नहीं लेनी चाहिए।
इसी प्रकार वायरल बुखार तीन से पांच दिन सिर्फ पैरासिटामॉल से ठीक हो जाता है। इसके पहले व बिना डॉक्टरी परामर्श के एंटीबायोटिक या अन्य कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। ये बातें रविवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हेलो डॉक्टर में आईजीआईएमएस के इंटरनल मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार ने सुधि पाठकों के सवालों के जवाब में कहीं।
इन्होंने भी पूछे सवाल
स्वस्थ रहने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
-
बिना वजह एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन नहीं करें। -
पीने का पानी शुद्ध हो यह सुनिश्चित करें, टंकी के पानी को आरओ शुद्ध नहीं कर पाता। -
कोई भी नया लक्षण दिखे तो अनदेखी न करें, तुरंत अपने डाक्टर से मिलें। -
ठंड से बचाव बहुत जरूरी है, इसके लिए पर्याप्त कपड़े पहनें, वह ठंडी हवाओं में देर तक न रहें। -
बच्चों को एक से दो घंटे मैदान में खेलने के लिए प्रेरित करें, टीबी-मोबाइल का इस्तेमाल सीमित करें। -
नियमित स्नान व बार-बार हाथ को साबुन से धोने को आदतों में शामिल करें।
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।