Patna News: पटना में QR Code लगा डिमांड ड्राफ्ट घर-घर पहुंचाएंगे निगमकर्मी, जानिए क्या है मामला?
Patna News पटना नगर निगम के कर्मी शनिवार से क्यूआर कोड लगा डिमांड ड्राफ्ट घर-घर पहुंचाएंगे। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार परशर दो लाख डिमांड ड्राफ्ट कर्मियों को सौंपा। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए घर बैठे भुगतान होल्डिंग टैक्स का भुगतान करें। डिमांड ड्राफ्ट पर क्यूआर कोड लगा हुआ है उसका स्कैन करके भुगतान किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना नगर निगम के कर्मी शनिवार से क्यूआर कोड लगा डिमांड ड्राफ्ट घर-घर पहुंचाएंगे। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार परशर दो लाख डिमांड ड्राफ्ट कर्मियों को सौंपा। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए घर बैठे भुगतान होल्डिंग टैक्स का भुगतान करें। डिमांड ड्राफ्ट पर क्यूआर कोड लगा हुआ है, उसका स्कैन करके भुगतान किया जा सकता है। कार्यालय में आकर भुगतान की जरूरत नहीं है।
कस्टमाइज डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा
नगर निगम डिमांड ड्राफ्ट कस्टमाइज है और हर व्यक्ति का अलग निर्माण करवाया गया है। लगभग दो लाख घरों तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। शुक्रवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अदालतगंज तालाब पर कर्मियों के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
सभी राजस्व के कर्मियों को यह डिमांड ड्राफ्ट उपलब्ध करा दिया गया है। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि गर्मी अधिक है, सुबह में डिमांड ड्राफ्ट का वितरण करें। बकायेदारों पर 53,68,29,015 रुपये बकाया है।
शहरवासी घर बैठे करें भुगतान, मिलेगी रसीद
कैसे कर सकते हैं भुगतान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।