Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में QR Code लगा डिमांड ड्राफ्ट घर-घर पहुंचाएंगे निगमकर्मी, जानिए क्या है मामला?

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:44 PM (IST)

    Patna News पटना नगर निगम के कर्मी शनिवार से क्यूआर कोड लगा डिमांड ड्राफ्ट घर-घर पहुंचाएंगे। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार परशर दो लाख डिमांड ड्राफ्ट कर्मियों को सौंपा। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए घर बैठे भुगतान होल्डिंग टैक्स का भुगतान करें। डिमांड ड्राफ्ट पर क्यूआर कोड लगा हुआ है उसका स्कैन करके भुगतान किया जा सकता है।

    Hero Image
    पटना में होल्डिंग टैक्स भरना हुआ आसान (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना नगर निगम के कर्मी शनिवार से क्यूआर कोड लगा डिमांड ड्राफ्ट घर-घर पहुंचाएंगे। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार परशर दो लाख डिमांड ड्राफ्ट कर्मियों को सौंपा। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए घर बैठे भुगतान होल्डिंग टैक्स का भुगतान करें। डिमांड ड्राफ्ट पर क्यूआर कोड लगा हुआ है, उसका स्कैन करके भुगतान किया जा सकता है। कार्यालय में आकर भुगतान की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टमाइज डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा

    नगर निगम डिमांड ड्राफ्ट कस्टमाइज है और हर व्यक्ति का अलग निर्माण करवाया गया है। लगभग दो लाख घरों तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। शुक्रवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अदालतगंज तालाब पर कर्मियों के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

    सभी राजस्व के कर्मियों को यह डिमांड ड्राफ्ट उपलब्ध करा दिया गया है। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि गर्मी अधिक है, सुबह में डिमांड ड्राफ्ट का वितरण करें। बकायेदारों पर 53,68,29,015 रुपये बकाया है। 

    शहरवासी घर बैठे करें भुगतान, मिलेगी रसीद

    वाट्सएप चैटबोट के माध्यम से आमजन घर बैठे सहज एवं सरल सुविधा का लाभ ले सकते हैं। नगर निगम द्वारा वाट्सएप चैटबोट 9264447449 के माध्यम से अब आमजन संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं। 16 अगस्त 2024 से यह सुविधा शुरू की गई है।

    नगर निगम के वाट्सएप चैटबोट पर संपत्ति करके भुगतान एवं स्वं निर्धारण (सेल्फ एसेसमेंट) इसकी सुविधा 24x7 दी जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा आयोजित आमजनों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है।

    नगर निगम वासियों को इस वाट्सएप चैटबोट पर भुगतान करने पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। पेमेंट करने के तुरंत बाद ही रसीद भी मिलती है। वाट्सएप पर पेमेंट लेने वाला पहला प्लेटफार्म पटना नगर निगम बना है। 

    कैसे कर सकते हैं भुगतान 

    वाट्सएप चैटबोट 9264447449 पर HI मैसेज करें - अपनी भाषा चुनें - सेवाओं में संपत्ति कर भुगतान का चयन करें - पीआइडी द्वारा भुगतान के बटन पर क्लिक करें - भुगतान करें एवं अपनी रसीद प्राप्त करें - यह पूरी तरह सुरक्षित है एवं सिर्फ पीआइडी नंबर डालने पर आमजन अपना संपत्ति कर का भुगतान इस पर कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Katihar News: कटिहार में 16 साल से रह रही पाकिस्तानी सोफिया बानो, अब पति मुश्किल में फंसा

    Darbhanga News: नौशाद को 'थैंक्यू पाकिस्तान' कहना पड़ा भारी, अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड