Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में इस जगह चला बुलडोजर, कई मकान तोड़े गए; अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चली

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 03:39 PM (IST)

    Patna News पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ा। इस कार्रवाई में कई पक्के मकानों के हिस्से भी ढहाए गए। अतिक्रमणकारियों ने शुरू में विरोध किया लेकिन पुलिस की भारी तैनाती देखकर चुप्पी साध ली। वहीं कुछ मकान मालिकों ने मकान तोड़ने के लिए 8 दिन का और समय मांगा।

    Hero Image
    पटना में बुलडोजर एक्शन से हड़कंप (जागरण)

    संवाद सूत्र, अथमलगोला (पटना)। Patna News: अथमलगोला थाना क्षेत्र के कासिमपुर दाढ़ी गांव में सरकारी जमीन पर बने मकानों पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। इस दौरान दो मंजिला मकान समेत कई पक्का मकान के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया। हालांकि, अतिक्रमणकारियों ने शुरू में मकान तोड़े जाने का विरोध किया, लेकिन पुलिस की भारी संख्या देख चुप रहने में ही भलाई समझी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों चलाया गया बुलडोजर

    प्रशासन ने चिह्नित किए मकान मालिकों को पूर्व में ही मकान तोड़ने की सूचना नोटिस के माध्यम से तीन बार दिया था, लेकिन वे लोग अनसुनी कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर मकान बनाए जाने की सूचना अंचल प्रशासन को करीब तीन वर्ष पूर्व दी थी।

    कारवाई नहीं होने पर इस मामले को अनुमंडल लोक शिकायत में दिया गया। वहां से भी कार्रवाई नहीं होने पर जिला लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया गया। इस बीच कई अंचलाधिकारी फ़ाइल दबा कर बैठे रहे और कार्रवाई नहीं की गई।

    वर्तमान अंचल अधिकारी से जिले ने रिपोर्ट मांगी तो बल की मांग की गई। इसके बाद जिले से गुरुवार को भारी संख्या में बल भेजा गया, जिसमें कई महिला जवान भी शामिल थी।

    करीब 20 वर्षों से सरकारी जमीन पर लोग मकान बना रहे थे

    अंचल प्रशासन ने जिला से भेजे गए जवानों एवं थाने के साथ जेसीबी लेकर दोपहर में दल-बल के साथ कासिमपुर दाढ़ी गांव पहुंच कारवाई किया। करीब 20 वर्षों से सरकारी जमीन पर कुछ लोग पक्का मकान बनाकर रह रहे थे। इस संबंध में सीओ अपर्णा कुमारी ने बताया कि मेरे आने के पूर्व से ही कासिमपुर दाढ़ी गांव में कुछ लोग सरकारी जमीन ग़ैरमजरुआ जमीन में पक्का मकान बनाए हुए थे।

    इनलोगों के खिलाफ अंचल कार्यालय में करीब तीन साल से अतिक्रमणवाद चल रहा था। अतिक्रमणवाद के जिला से मिले आदेश के तहत गुरुवार को जिला से पहुंचे 60 जवान, जिनमें महिलाओं की संख्या तीस थी एवं थाना के सहयोग से कासिमपुर दाढ़ी गांव में जेसीबी के माध्यम से कुछ पक्का मकान के कुछ हिस्से को तोड़ा गया है। प्रशासन कारवाई की रिपोर्ट एवं तस्वीर जिला प्रशासन को भेजा है।

    पूरे मकान को तोड़ने के लिए मकान मालिकों ने 8 दिन का समय मांगा

    हालांकि, पूरे मकान को तोड़ने के लिए मकान मालिकों ने आठ दिन का लिखित समय मांगा है। आठ दिन के अंदर सरकारी जमीन से मकान नहीं हटाने पर प्रशासन दोबारा कार्रवाई करेगा और खर्च की राशि चिन्हित मकान मालिकों से लिया जाएगा। सीओ ने बताया कि पंकज कुमार, केदार सिंह, विनय सिंह, रंजीत सिंह, सुनील सिंह, भूषण सिंह समेत सात लोगों का मकान तोड़ा गया है।

    Bihar Cabinet Meeting: सैलरी, सड़क और बिजली..., नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में 55 प्रस्ताव पास; हुए कई अहम फैसले

    Bihar Politics: चिराग के जीजा को केंद्र सरकार में मिली अहम जिम्मेदारी, जमुई से चुने गए थे सांसद