Bihar: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का होगा निर्माण, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर ही पटना के सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का विकास होगा। राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान यह घोषणा की थी। हरिहरनाथ मंदिर के पास हर साल मेले का आयोजन होता है जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। हरिहर क्षेत्र का समग्र विकास होने से पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश सरकार काशी विश्वनाथ की तर्ज पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का विकास करेगी।
यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो और बाबा हरिहर नाथ मंदिर पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित हो सके, इसके लिए सरकार ने मनोनयन के आधार पर सरकार को परामर्श देने के लिए एजेंसी का चयन भी कर लिया है।
हरिहरनाथ क्षेत्र के साथ ही सोमेश्वरनाथ, सिंहेश्वर, कुशेश्वर, फुलहर स्थान और पूरन देवी मंदिर का भी विकास होगा। जिसकी योजना सरकार के स्तर पर स्वीकृत की जा चुकी है।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र को विकसित करने की घोषणा की थी।
जिसके बाद अब सरकार ने योजना को जमीन पर उतारने और सरकार को परामर्श देने का जिम्मा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मुख्य परामर्शी एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजेंट प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद को मनोनयन के आधार पर चयनित करने का निर्णय लिया है।
एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजेंट प्रा. लि. सरकार को परामर्श देगी कि मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र को कैसे विकसित किया जाएगा। साथ ही इस कार्य में कितनी भूमि और राशि की आवश्कता होगी।
मेले में आते हैं लाखों लोग
सारण जिले के सोनपुर में आने वाला हरिहर नाथ मंदिर का बिहार में ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान है। इस मंदिर परिसर के आसपास प्रत्येक वर्ष विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का आयोजन होता है।
मेले में हर वर्ष लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है। सरकार का मानना है कि हरिहर क्षेत्र का समग्र विकास होने से पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी।
सरकार का मानना है कि मेला अवधि के बाद भी पूरे वर्ष यहां पर्यटकों का आगमन होता रहेगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना पर इस वर्ष ही कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। तीन वर्ष के अंदर योजना का पूरा किया जाएगा।
हरिहर नाथ मंदिर के साथ ही पूर्वी चंपारण स्थित सोमेश्वरनाथ, मधेपुरा स्थित सिंहेश्वर स्थान, दरभंगा स्थित कुशेश्वर स्थान, मधुबनी जिला स्थित फुलहर स्थान और पूर्णिया स्थित पूरन देवी मंदिर विकास की योजनाओं को भी सरकार ने स्वीकृति दी है।
इन योजनाओं के विकास पर 2.53 अरब रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी। इन स्थलों को विकसित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान ही की है।
सिंहेश्वर स्थान
मधेपुरा में स्थित सिंहेश्वर स्थान में धर्मशाला, फूट कोर्ट, मार्केट कांप्लेक्स, पाथ-वे, पार्किंग, थिमेटिक गेट, डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट के साथ ही सौंदर्यीकरण के काम होंगे। योजना का कार्यान्वयन पर्यटन विकास निगम करेगा। परियोजना पर कुल 90.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पूरन देवी मंदिर
पूर्णिया जिले में स्थित पूरन देवी मंदिर को पर्यटकीय दृष्टिकोर्ट से विकसित किया जाएगा। यहां फुट ओवरब्रिज, मल्टी स्टोरी भवन, गेस्ट हाउस, कैफेटेरिया समेत अन्य विकास के कार्य होंगे। पूरी परियोजना पर तकरीबन 34.08 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
सोमेश्वरनाथ महादेव
पूर्वी चंपारण के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के विकास के क्रम में गजीबो वैंक्वेट हॉल, पार्किंग, चेंजिंग रूम, गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार, लाइट एंड साउंड शो, सुंदर प्रवेश द्वारा जैसे निर्माण होंगे। इस परियोजना पर करीब 54.22 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
कुशेश्वर स्थान
अन्य पौराणिक और पर्यटकीय स्थलों के साथ ही दरभंगा स्थित कुशेश्वरस्थान मंदिर का भी विकास होगा। यहां पंडा निवास, सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम, दुकानें, साइट का विकास जैसी अनेक योजनाएं जमीन पर उतारी जाएंगी। इसके विकास पर कुल 44.03 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
फुलहर स्थल
मधुबनी जिले के फुलहर स्थान का विकास भी प्रगति यात्रा की घोषणा के आलोक में किया जाएगा। इस स्थल को प्रभु राम और माता सीता के प्रथम मिलन के रूप में जाना जाता है।
यहां प्रवेश परगोला, गजीबो का निर्माण, घाट का विकास, लेजर फाउंटेन शो की व्यवस्था समेत अन्य विकास के कार्य होंगे जिन पर करीब 31.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें-
रेलवे ने बनाया धांसू प्लान, ट्रेनों में आग की अफवाह से नहीं जाएगी जान; इस तकनीक का होगा इस्तेमाल
Jharkhand: झारखंड के सभी अस्पतालों के लिए आ गया आदेश, ऐसा न करने पर रद हो जाएगी मान्यता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।