Bihar Diwas: बिहार दिवस को लेकर खास तैयारी में जुटा टूरिज्म विभाग, पर्यटन स्थलों की बनेगी 3D प्रतिकृति
Bihar Day 2025 बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की थ्री-डी प्रतिकृतियां (मॉडल) बनाई जाएंगी। पर्यटन निदेशक उदयन मिश् ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar diwas 2025: राजधानी के गांधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों के थ्रीडी मॉडल का निर्माण किया जाएगा।
इनमें महाबोधि मंदिर बोधगया, घोड़ाकटोरा राजगीर, नालंदा विश्वविद्यालय नालंदा, विश्व शांति स्तूप वैशाली, केसरिया स्तूप पूर्वी चंपारण, सभ्यता द्वार पटना, लछुआड़ जैन मंदिर जमुई, विष्णुपद मंदिर गयाजी शामिल है।
वहीं, मुंडेश्वरी मंदिर कैमूर, मां जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम सीतामढ़ी, चौरासन शिव मंदिर सासाराम, तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब, ककोलत जलप्रपात नवादा, जू व नेचर सफारी राजगीर, ओढ़नी डैम बांका/अमवामन झील, पश्चिमी चंपारण तथा बांका का मंदार पर्वत और रोप वे शामिल है।
यह थ्रीडी मॉडल बिहार दिवस समारोह में आने वाले आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा ने बताया कि पर्यटन विभाग के पवेलियन में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से चुनिंदा स्थलों की आकर्षक थ्रीडी प्रतिकृति के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
इन सभी पर्यटन स्थलों की प्रतिकृतियों की आकर्षक साज-सज्जा भी की जाएगी। इसके साथ ही बिहार पर्यटन पवेलियन में पर्यटन सूचना केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा।
इस सूचना केंद्र के माध्यम से आगंतुकों को बिहार में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें पर्यटन नीति के तहत निवेश करने और कुल परियोजना लागत के 30 प्रतिशत तक पूंजीगत अनुदान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
बिहार दिवस के मौके पर 22 को दिल्ली में दिखेगी बिहार की समृद्ध कला एवं संस्कृति की झलक
वहीं, दूसरी ओर बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को दिल्ली में बिहार की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक दिखेगी। वहीं, इस महीने की 16 तारीख से दिल्ली हाट में चल रहे बिहार उत्सव का आयोजन 31 मार्च तक होगा।
उत्सव में बिहार के ग्रामीण कारीगर, बुनकर और हस्तशिल्पी अपनी कृतियों के साथ उपस्थित हैं। बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इसमें पारंपरिक लोक संगीत और नृत्य की प्रस्तुति होगी। बिहार की सांस्कृतिक विरासत से लोगों को सीधे जोड़ा जाएगा।
रविवार को बिहार उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार ने किया। उद्योग विभाग के निदेशक तकनीकी विकास शेखर आनंद इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Government: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा पैसा
बिहार के इस जिले में बनेगा नया एलिवेटेड बाइपास, खगड़िया-पूर्णिया के 150 KM स्ट्रेच पर भी आया अपडेट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।