Patna News: पटना को मिले 2 नए पुलिस थाने, नौ रेल थाने भी किए गए अधिसूचित; पढ़ें पूरी लिस्ट यहां
Patna News राजधानी पटना में मैनपुरा और गांधीघाट ओपी को पुलिस थाने के रूप में अपग्रेड किया गया है। वहीं पटना रेल जिला अंतर्गत फतुहा राजगीर भभुआ बिहटा पटना साहिब हाथीदह बाढ़ तारेगना और डिहरी आन-सोन में नए रेल थाना की अधिसूचना जारी की गई है। वहीं पूरे राज्य की बात करें तो 100 से अधिक पुलिस और रेल थानों को अधिसूचित किया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: राजधानी पटना में मैनपुरा और गांधीघाट ओपी को पुलिस थाने के रूप में अपग्रेड किया गया है। वहीं, पटना रेल जिला अंतर्गत फतुहा, राजगीर, भभुआ, बिहटा, पटना साहिब, हाथीदह, बाढ़, तारेगना और डिहरी आन-सोन में नए रेल थाना की अधिसूचना जारी की गई है।
पूरे राज्य में 100 से अधिक थाने अधिसूचित
राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और बेहतर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर राज्य में 100 से अधिक पुलिस और रेल थानों को अधिसूचित किया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, विभिन्न जिलों में कार्यरत 84 ओपी को थाना जबकि रेल पीपी को रेल थाना में उत्क्रमित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।