Patna News: ड्रोन से मच्छर मारने की तैयारी, पटना में इन 12 जगहों पर नगर निगम करेगा 'हवाई' हमला
पटना नगर निगम जीविका की मदद से राजधानी के सभी नालों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगा। जीविका नगर निगम को ड्रोन उपलब्ध कराएगा। पटना में करीब एक दर्जन बड़े नाले और कई छोटे नाले हैं जिनकी वजह से उनके आस-पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नालों की वजह से डेंगू मलेरिया जैसी कई गंभीर बीमारियां भी फैलती हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के बीचो-बीच मौजूद नालों की वजह से आसपास रहने वालों को गंदगी और बदबू की परेशानी झेलनी पड़ती है। इससे बीमारी फैलने के साथ साथ इलाके में मच्छरों के प्रकोप का खतरा भी मंडराता रहता है। अब नगर निगम इस समस्या से निपटने के लिए ड्रोन का सहारा लेने जा रहा है। नालों में पहली बार ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा।
जीविका उपलब्ध कराएगा ड्रोन
पटना नगर निगम जीविका का सहयोग लेकर राजधानी के सभी नालों में एंटी लार्वा का छिड़काव करेगा। इसके लिए जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा ड्रोन उपलब्ध कराएंगे।
पटना नगर निगम क्षेत्र में करीब एक दर्जन बड़े नाले हैं। नाले के किनारे रहने वाले लोगों को मच्छरों की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं ये मच्छर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की वजह भी बनते हैं।
राजधानी में ये बड़े नाले बन रहे बीमारी की वजह
पटना में राजीव नगर नाला, बाबा चौक नाला, सैदपुर नाला, सर्पेंटाइनरोड नाला, मंदिरी नाला, आनंदपुरी नाला, बाकरगंज नाला, नूतन राजधानी अंचल में न्यू बाइपास नाला, कंकड़बाग अंचल में न्यू बाइपास नाला, बदशाही नाला, योगीपुर नाला, पश्चिम दरवाजा नाला सहित कई बड़े नाले हैं।
इसके अलावा शहर के सेकेंड्री कचरा प्वाइंट और जलजमाव वाले क्षेत्रों में भी ड्रोन से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। पटना नगर निगम इसकी तैयारी कर रहा है। जीविका के पास प्रशिक्षित विशेषज्ञ हैं, जिनके माध्यम से नालों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।
डेंगू पर नियंत्रण के लिए सभी 375 सेंटरों में है टीम
डेंगू पर नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में 375 सेक्टर हैं। सभी सेक्टरों में एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए विशेष टीम हैं। यह जलजमाव वाले क्षेत्रों में छिड़काव करती है। कई बार घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया।
पटना नगर निगम आयुक्त ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि ड्रोन से शहर के सभी खुले नाले, सेकेंड्री कचरा प्वाइंटों के आसपास एंटी लर्वा का छिड़काव कराने जा रहे हैं। जीविका ड्रोन उपलब्ध करा रहा है। छिड़काव कार्य जल्द पूर्ण कराए जाएंगे। सभी तैयारियां हो गई हैं।
मच्छरों के आतंक से राहत
राजधानी पटना में बढ़ते मच्छरों के आतंक के बीच नगर निगम की इस पहल से आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही मच्छरों की वजह से होने वाली डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा भी कम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।