Bihar News: पटना में BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई छात्र हुए घायल; अधिकारियों का आया जवाब
BPSC Exam News पटना में BPSC अभ्यर्थियों को विरोध जताना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने इन अभ्यर्थियों पर जमकर लाठी चार्ज कर दिया है। कई अभ्यर्थी इस लाठीचार्ज में घायल हो गए हैं। कई छात्रों के सिर भी फूट गए हैं। छात्र परीक्षा पर स्टे लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग इसके लिए तैयार नहीं हो रहा है।

एएनआई, पटना। Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है। कई अभ्यर्थी इस लाठीचार्ज में घायल हो गए हैं। कइयों को हिरासत में भी लिया गया। कुछ छात्रों के सिर भी फूट गए हैं। छात्र परीक्षा पर स्टे लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग इसके लिए तैयार नहीं हो रहा है।
क्या है छात्रों की मांग
बताया जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन विधि से बीपीएससी एकीकृत 70वीं का परिणाम जारी करने का विरोध करने आए छात्रों पर अचानक पुलिस लाठी भांजने लगी। इसके बाद कई छात्रों के सिर पर भी चोट आई।
वहीं आयोग के सचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि आयोग नॉर्मलजेशन विधि से रिजल्ट जारी नहीं करेगा इसकी जानकारी पूर्व में ही सार्वजनिक किया जा चुका है। कुछ लोग आयोग की छवि खराब करने के लिए अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।
महिला पुलिस अधिकारी ने विरोध को बताया अवैध
एक महिला पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि यह विरोध पूरी तरह से अवैध है। हमने अभ्यर्थियों से कहा कि आप 5 लोगों का डेलिगेशन लेकर आइए और आराम से बात करिए लेकिन ये लोग हमारी बात नहीं मान रहे हैं। इसलिए अब बल प्रयोग करना पड़ रहा है।
#WATCH | Patna, Bihar: DSP Anu Kumari says, "The protest is illegal as they have no permission. We are demanding the names of the delegation of five people who will keep their demands forward" https://t.co/FK4NALa5cP pic.twitter.com/hQUYoenn14
— ANI (@ANI) December 6, 2024
परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के कई सेट बनाए गए: आयोग
आयोग ने स्पष्ट किया है कि 13 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के कई सेट बनाए गए हैं। इनमें किसी एक सेट से सभी केंद्रों पर परीक्षा होगी। किस सेट से परीक्षा होगी। इसका निर्णय परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ देर पहले किया जाएगा। प्रश्नपत्र का बॉक्स अभ्यर्थियों के सामने उनके कक्ष में खुलेगा। प्रश्नपत्र के बॉक्स को चिपकाने वाला कलर सीट से कई स्तर पर सील किया जाएगा। बॉक्स के चारों ओर कलर सीट लपेटा जाएगा। लॉक भी कई स्तर से सील होंगे। छेड़छाड़ की स्थिति में इसे पूर्व की तरह नहीं किया जा सकेगा। इसके गवाह अभ्यर्थी होंगे।
11 बजे तक ही छात्रों को प्रवेश की अनुमति
सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी। इसके एक घंटा पहले सुबह 11:00 बजे तक ही अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र आदि जांच के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी स्थिति में सुबह 11:00 बजे के बाद अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुबह 9:30 बजे से अभ्यर्थी आवंटित केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कम कर दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने भी BPSC छात्रों का किया था समर्थन
बता दें कि तेजस्वी यादव ने भी कल बीपीएससी छात्रों का समर्थन किया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर अभ्यर्थियों की मांगों पर तत्परता से विचार नहीं हुआ तो राजद आंदोलनकारियों के साथ मिलकर संघर्ष को आगे बढ़ाएगा। तेजस्वी का आरोप है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही। उन्होंने सरकार को इससे बाज आने की चेतावनी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।