Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने BPSC परीक्षार्थियों को कर दिया खुश, सीधे CM नीतीश को लिखा लेटर; कर दी बड़ी डिमांड

    BPSC 70TH Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया जाना है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। कुछ परीक्षार्थियों द्वारा इस परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग की गई है लेकिन अभी तक आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है।

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 05 Dec 2024 06:35 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो,पटना। Bihar Political News Hindi: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसएसी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच दिन का अतिरिक्त समय देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया है कि बीपीएससी के सर्वर मेंं तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई अभ्यर्थी फार्म नहीं भर पाए हैं। उन्होंने एक दिन और एक पाली, एक पेपर और एक पैटर्न से यह परीक्षा कराने की मांग की है। इसी के साथ उन्होंने अभ्यर्थियों की तैयारी के लिए परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।

    तेजस्वी ने मांग के साथ चेतावनी भी दी

    अभ्यर्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग करते हुए तेजस्वी ने चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि अगर मांगों पर तत्परता से विचार नहीं हुआ तो राजद आंदोलनकारियों के साथ मिलकर संघर्ष को आगे बढ़ाएगा। तेजस्वी का आरोप है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही। उन्होंने सरकार को इससे बाज आने की चेतावनी दी है।

    उन्होंने लिखा है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीपीएससी का सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में कई विद्यार्थी फार्म भरने से वंचित रह गए। यह उनके भविष्य और परिश्रम पर आघात है। दूसरी ओर से विद्यार्थियों को ही अगंभीर बताना अफसरशाही के अहंकार और तानाशाही का प्रमाण है।

    सामान्यीकरण पर नीति स्पष्ट करे सरकार: तेजस्वी यादव

    जो फार्म भर चुके हैं, उन्हें पूरी परीक्षा पद्धति की भी जानकारी नहीं दी गई। यह नहीं पता कि सामान्यीकरण की व्यवस्था प्रभावी होगी या नहीं। सामान्यीकरण पर नीति स्पष्ट करने का आग्रह करते हुए उन्होंने राय दी है कि इस विवादित और अन्यायपूर्ण प्रकिया से बचा जाए। यह प्रक्रिया सदैव ही विवादित रही है। किसी भी प्रश्न का सरल या कठिन होना अभ्यर्थियों की तैयारी पर निर्भर करता है, नहीं कि परीक्षा एजेंसी की इच्छा, हठधर्मिता या बुद्धिमता पर।

    बीपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड 

    • आयु सीमा: सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है। सामान्य पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष, सामान्य महिला और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष तथा एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है।
    •  शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी ने किसी सरकारी, मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक या कोई अन्य समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो।
    •  राष्ट्रीयता: यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी भारतीय नागरिक हो तथा उसके पास इसकी पुष्टि के लिए आवश्यक दस्तावेज हों।

    ये भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने किया एक और वादा, नीतीश कुमार के वोटरों में सेंधमारी की कोशिश; सियासत तेज

    Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने कर दिया दिल को खुश करने वाला एलान, क्या RJD को मिलेंगे छप्पर फाड़कर वोट?