Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने कर दिया दिल को खुश करने वाला एलान, क्या RJD को मिलेंगे छप्पर फाड़कर वोट?

    Bihar Politics आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के जैसा बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी के इस एलान से कितना फायदा होता है यह चुनाव परिणा के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने अपनी घोषणा के दौरान नीतीश सरकार पर भी जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मुखौटा हैं।

    By Manish Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले की बड़ी घोषणा ( पीटीआई)

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। Bihar Political News Today: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केजरीवाल वाला दांव खेल दिया है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे, क्योंकि देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुंगेर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम के पहले जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी कार्यकर्ता से मिलना तथा उनसे फीडबैक लेना है। इससे जहां पार्टी को मजबूती मिलेगी वहीं संगठन का भी विस्तार होगा।

    तीसरे चरण के संवाद कार्यक्रम के तहत मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे तथा स्थानीय समस्या संग्रह करे उसमे महत्वपूर्ण मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।

    तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर बोला जोरदार हमला

    राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बिजली बिल तथा भूमि सर्वेक्षण से परेशान हैं।‌ 17 माह के अपने कार्यकाल में हमने पांच लाख नौकरी देने का वादा पूरा किया।

    सीएम की संवाद यात्रा पर बोला हमला

    सीएम की संवाद यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम अपनी ही जनता से मिलने के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। उन्हें जनता को इसका हिसाब देना चाहिए। उन्हें बिहार जैसे गरीब व पिछड़े राज्य को केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहिए। है वे एक जिले में बैठकर तीन से चार जिलों की समीक्षा करेंगे।

    तेजस्वी ने आरक्षण पर उठाए सवाल

    इतने कम समय में वे कितनी समस्या सुन पाएंगे तथा कितना का निदान कर पाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक पर कहा कि सभी लीक के तार एक ही जिले से क्यों जुड़ रहे हैं। 70वें बीपीएससी परीक्षा पर आयोग की चुप्पी चिंताजनक है क्योंकि परीक्षा में 10 दिन शेष है तथा परीक्षा पैटर्न अचानक बदल दिया जा रहा है।

    बिहार में हमने 75 आरक्षण के तहत ईडब्ल्यूएस को 10% तथा 65% एससी-एसटी, ओबीसी को आरक्षण का प्रावधान किया था।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान बहाली में इसे लागू नहीं किया जा रहा, इसके लिए कौन दोषी है। भाजपा के लोग कोर्ट में जाकर आरक्षण के मामले को लटक रहे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री केवल मुखौटा मात्र हैं। यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। चंद अधिकारी सरकार चला रहे हैं।

    मुख्यमंत्री थक चुके हैं: तेजस्वी यादव

    मुख्यमंत्री थक चुके हैं तथा अब वे पहले जैसा नहीं रहे। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, लोकसभा की प्रत्याशी रही कुमारी अनिता, पूर्व विधायक फुलैना सिंह आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Jamin Survey: सर्वे करवा चुके जमीन मालिकों को बड़ी राहत, अब सरकार ने इस काम के लिए दे दी मोहलत

    Bihar Jamin Survey: जमीन सर्वे को लेकर नीतीश सरकार का बहुत बड़ा फैसला, जमीन मालिकों को दे दी राहत