Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro: पटना के 2 और फेमस इलाके में चलेगी मेट्रो, जल्द ही डीपीआर बनाने की तैयारी; यात्रियों को होगी सुविधा

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 08:57 PM (IST)

    Patna Metro Route पटना मेट्रो को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसके तहत अब पटना मेट्रो पटना एयरपोर्ट और तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा तक चलेगी। इसके लिए जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी। अगले साल जुलाई तक पटना में पहली मेट्रो रेल दौड़ाने का लक्ष्य है। हालांकि अभी कई जगह काम अधूरे पड़े हैं जिन्हें पूरा करने की जरूरत है।

    Hero Image
    पटना मेट्रो के विस्तार करने की तैयारी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Patna Metro Route: राज्य सरकार जल्द ही पटना मेट्रो का विस्तार करेगी। पटना एयरपोर्ट और पटना सिटी के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा को भी मेट्रो रेल से जोड़ने की योजना है। इसके लिए जल्द ही डीपीआर बनाया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, डीपीआर बनाने के लिए जल्द ही राइट्स से अनुरोध किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल 2 कोरिडोर पर चल रहा काम

    वर्तमान में पटना मेट्रो के दो कोरिडोर पर काम चल रहा है। इसमें दानापुर से खेमनीचक तक कोरिडोर-एक और पटना स्टेशन से न्यू आइएसबीटी तक कोरिडोर-दो है। इसके जरिए संपतचक के पास बने पटना के नए बस स्टैंड के साथ पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल जैसे रेलवे स्टेशन को मेट्रो रूट से जोड़ा जा चुका है, मगर अभी तक पटना एयरपोर्ट को मेट्रो रूट से नहीं जोड़ा गया था।

    फेमस धार्मिक स्थल होने के चलते लिया गया फैसला

    ऐसे में यात्री सुविधाओं को देखते हुए पटना एयरपोर्ट तक मेट्रो रेल ले जाने की योजना बनाई गई है। इसी तरह तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा धार्मिक पर्यटन का प्रमुख स्थल है। पटना मेट्रो से जुड़ जाने के कारण देश-विदेश के श्रद्धालु और पर्यटक भी आसानी से तख्त हरिमंदिर साहिब पहुंच सकेंगे। पटना सिटी के गुरुद्वारा और पटना एयरपोर्ट को वर्तमान कोरिडोर से कैसे जोड़ा जाएगा, यह रूट अंडरग्राउंड होगा या एलिवेटेड, इन सारे पहलुओं पर सर्वे कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

    अगले साल जुलाई तक पहली मेट्रो रेल दौड़ाने का लक्ष्य 

    अगले साल जुलाई तक पटना में पहली मेट्रो रेल दौड़ाने का लक्ष्य है। सबसे पहले प्रायोरिटी कोरिडोर में मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक पांच स्टेशनों के बीच पटना मेट्रो दौड़ेगी। इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग और मेट्रो अधिकारियों के बीच बैठक कर सहमति बना ली गई है। इस एलिवेटेड रूट में 75 प्रतिशत से अधिक सिविल वर्क पूरा हो चुका है।

    इसके बाद प्रायोरिटी कोरिडोर रूट पर पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, प्रायोरिटी कोरिडोर में पहले पटरी, सिग्नल, कोच आदि का काम जाइका (जापान इंटरनेशनल को-आपरेशन एजेंसी) फंड से किया जाना था मगर काम को जल्द पूरा करने के लिए अब इस काम को नान-जाइका फंड से करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि जुलाई तक काम पूरा किया जा सके।

    मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा का मेट्रो डीपीआर जनवरी तक

    मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में अगले साल तक मेट्रो परियोजना जमीन पर उतर सकती है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, चारों शहरों में मेट्रो रेल चलाने के लिए जनवरी तक डीपीआर बना लिया जाएगा। इसमें इन शहरों में मेट्रो रेल के संभावित रूट, खर्च आदि का विस्तृत ब्योरा होगा।

    इसके बाद राज्य सरकार के स्तर से इसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र से स्वीकृति मिलते ही मेट्रो रेल परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।

    दरअसल, नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन चारों शहरों में मेट्रो सर्वे और फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए राइट्स से करार किया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, राइट्स को चार माह में सर्वे कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करनी है। नवंबर तक राइट्स अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके दो माह के अंदर जनवरी तक चारों शहरों में मेट्रो रेल चलाने के लिए डीपीआर बना ली जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Jogbani Siliguri Express: जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस 31 अक्टूबर तक निरस्त, त्योहार के मौसम में यात्रियों के लिए झटका

    Sheohar News: सीतामढ़ी-शिवहर में रेल पुल निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, लोगों में उत्साह, वर्ष 2006-2007 में मिली थी स्वीकृति