Jogbani Siliguri Express: जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस 31 अक्टूबर तक निरस्त, त्योहार के मौसम में यात्रियों के लिए झटका
Bihar Train News पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच परिचालित हो रही 15723 /15724 एक्सप्रेस ट्रेन को एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक लगाता ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच परिचालित हो रही 15723 /15724 एक्सप्रेस ट्रेन को एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक लगातार तीन महीने के लिए कटिहार मुकरिया रेल खंड में टीआरएस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लाक लिए जाने के कारण निरस्त कर दिया है।
ट्रेन तकनीकी कारणों से बराबर रद्द होती रही
पहले भी यह ट्रेन तकनीकी कारणों से बराबर रद्द होती रही है। जिसको लेकर रेल यात्रियों में आक्रोश है। बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने कहा है कि ऐसा लगता है कि सोची समझी साजिश के तहत इस ट्रेन को बार-बार रद किया जा रहा है।
त्योहार के मौसम में ट्रेन के रद्द होने से बढ़ सकती है यात्री की परेशानी
आने वाले समय में जब दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ आदि महापर्व को लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है तो वैसे में सिलीगुड़ी की ओर जाने के लिए इस एकमात्र महत्वपूर्ण ट्रेन को लगातार तीन महीने के लिए त्योहारों के मौसम में रद्द किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
रेलवे की मंशा पर सवाल
रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन का आया बयान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।