Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:56 AM (IST)
पटना के दानापुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस होटल मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। आईजी जितेंद्र राणा ने जांच के आदेश दिए हैं। होटल मालिक पर विशेष प्रविधान के तहत कार्रवाई हो सकती है और होटल सील भी किया जा सकता है। पुलिस होटल के लाइसेंस और कमरा बुकिंग में हुई लापरवाही की भी जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, पटना। दानापुर में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस अब होटल मालिक पर शिकंजा कसेगी। उसके खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रविधान के तहत कार्रवाई करेगी। मामले में होटल भी सील किया जा सकता है।
रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने मामले की समीक्षा करते हुए अनुसंधानकर्ता को निर्देश जारी किए हैं। मामले में केस दर्ज नहीं करने पर कंकड़बाग के तत्कालीन थानेदार नप चुके हैं। नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो प्रसारित किया गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
होटल में अश्लील वीडियो बनाया गया था, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी के प्रावधानों के तहत आता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिस होटल में घटना हुई उसके पास लाइसेंस है या नहीं।
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि होटल में कमरा बुक कराने वालों की न उम्र देखी गई न आईडी की जांच की गई। जो पहचान पत्र होटल में दिया गया, उसमें तस्वीर भी साफ नहीं है। रजिस्टर पर कमरा लेने वाले का नाम-पता तक नहीं लिखा गया था।
पुलिस करेगी कुर्की-जब्ती
मामले में फरार होटल संचालक के खिलाफ वारंट जारी कर पुलिस कुर्की-जब्ती करेगी। बता दें कि 22 जुलाई को दानापुर थाने में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर हुई थी।
आरोप था कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर आरोपित ने छात्रा को मिलने के लिए दानापुर स्थित होटल में बुलाया। गलत हरकत की वीडियो बना लिया। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर दोबारा होटल बुलाया और सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।