Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime : पटना में नौकरी के नाम पर 11 लोगों के साथ बड़ा धोखा, रूबी ने कहा- होटल में बुलाकर खेला गंदा खेल

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 07:54 AM (IST)

    Bihar Crime आंध्र प्रदेश के 11 लोगों को पटना बुलाकर उनके साथ बड़ा धोखा किया गया है। नौकरी के नाम पर झांसा देकर उनके साथ ठगी की गई है। पीड़िता रूबी का कहना है कि होटल में ठहरा कर शातिरों ने हमारे साथ गंदा खेल खेला है।

    Hero Image
    पटना में आंध्र प्रदेश के 11 लोगों के साथ ठगी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। आंध्र प्रदेश के 11 लोगों के साथ पटना में बड़ा धोखा हुआ है। शातिर ठगों ने होटल में बुलाकर 11 लोगों को ठग लिया है। शेख रूबी नाम की युवती का कहान है कि ठगों ने होटल में बुलाकर हम सब के साथ गंदा खेल खेला है। खबर के मुताबिक मेबलीन कास्मेटिक्स नामक कंपनी में नौकरी देने के नाम पर आंध्र प्रदेश के 11 लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन देकर पटना बुलाया

    जानकारी के मुताबिक शातिरों ने वहां के स्थानीय अखबार में विज्ञापन देकर साक्षात्कार के लिए लोगों को पटना के जमाल रोड स्थित होटल राजलक्ष्मी और कुणाल में बुलाया। यहां आने पर विभिन्न प्रकार से झांसा देकर उनसे ठगी की गई। अब तक पांच लाख रुपये ठगे जाने की बात सामने आई है। शेख रूबी के बयान पर गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान की जा रही है। 

    ठगी की शिकार हुई शेख रूबी के मुताबिक, उनसे 10 हजार रुपये लिए गए थे। इसके बाद कहा गया कि उनकी नौकरी पक्की है। उन्हें तीन लाख रुपये का चेक भी दिया गया। उसके बाद शातिर ठगों ने चेक की फोटोकापी कराने की बात कहकर उसे वापस ले लिया। वह राजलक्ष्मी होटल में ठहरी थीं। वहीं, ठगी के शिकार कुणाल होटल में रुके एमवी रमेश ने बेहोश कर डेबिट कार्ड से एक लाख 80 हजार रुपये की निकासी का आरोप लगाया है। इसी तरह के श्याम, पी रेड्डी, बाटूजी गुडीमेला, एसआर कृष्णा, नागा रामा कृष्णा, अक्ष्य सिंह, ठाकुर प्रीति, अलापट्टी नागलक्ष्मी, कुमारी कुपा, और एन चंद्रकला से भी ठगी की गई। पुलिस दोनों होटलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

    पुलिस का कहाना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। दोनों होटलों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। ठगों की पहचान होने के बाद उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।