Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Reservation: बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू रहेगा या नहीं? हाईकोर्ट में इस दिन होने जा रही सुनवाई

    Updated: Wed, 03 Jan 2024 09:42 PM (IST)

    बिहार में बीते साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला लिया था। इस विधेयक को बीते साल के नवंबर माह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar Reservation: बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू रहेगा या नहीं? हाईकोर्ट में इस दिन होने जा रही सुनवाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों में 65 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विरुद्ध दायर याचिका पर पटना हाई कोर्ट में 12 जनवरी को सुनवाई होगी।

    मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी। याचिका में राज्य सरकार द्वारा 21 नवंबर, 2023 को पारित कानून को चुनौती दी गई है।

    उस कानून के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 65 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

    याचिकाकर्ता ने आरक्षण बढ़ाने पर उठाया सवाल

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी मात्र 35 प्रतिशत पदों पर सरकारी सेवा में जा सकते है, जिसमें ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित दस प्रतिशत आरक्षण भी सम्मिलित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संविधान की धारा-14 और धारा 15(6)(b) के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि इंदिरा साहनी एवं अन्य बनाम केंद्र सरकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की सीमा पर 50 प्रतिशत का प्रतिबंध लगाया था।

    उन्होंने बताया कि जाति आधारित गणना के बाद जातियों के अनुपात के आधार पर आरक्षण का यह निर्णय लिया गया है, न कि सरकारी नौकरियों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व के आधार पर।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Reservation: बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू, सरकारी नौकरियों में मिलेगा बड़ा फायदा; जातियों के हिसाब से समझें पूरा गणित

    Bihar News: आरक्षण बढ़ाने के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में एक और याचिका दायर, यहां जानें पूरा मामला

    Bihar News: बिहार में कब से प्रभावी हो जाएगा नया आरक्षण? अगली नियुक्तियों में कैसे मिलेगा फायदा

    Bihar Politics: आरक्षण की नई नीति बताने जनता के बीच जाएंगे महागठबंधन के दल, आम चुनाव से पहले उलटफेर में जुटी नीतीश सरकार