Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar School News: पटना के सरकारी स्कूलों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, बच्चों की अटेंडेंस के लिए अपनाया जाएगा ये तरीका

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 10:40 AM (IST)

    बिहार में शिक्षा विभाग शिक्षकों के बाद अब छात्रों की अटेंडेंस भी ऑनलाइन दर्ज कराने की तैयारी में है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना की 5 स्कूलों का चयन किया गया है जहां 10 फरवरी से कक्षा तीन के छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन दर्ज कराई जाएगी। इसमें उन्हीं बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी जिनका नाम ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज है।

    Hero Image
    पटना की 5 स्कूलों में शुरू होगी ऑनलाइन अटेंडेंस

    जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों के बाद छात्रों की भी उपास्थित ऑनलाइन दर्ज कराने का फैसला किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों के कक्षा तीन के बच्चों की टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय, पटना ने सर्वप्रथम इसकी शुरूआत जिले से पांच स्कूलों से शुरू करने का फैसला किया है।

    इन स्कूलों का किया गया चयन

    इसके लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है। इसमें जिले में दानापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रूपसपुर, इसी तरह फुलवारीशरीफ के मध्य विद्यालय छतना पिपरा, मनेर के मध्य विद्यालय, बलुआ, बिहटा के प्राथमिक विद्यालय, रामतारी-चैनपुर और गर्दनीबाग अंचल, पटना के प्राथमिक विद्यालय, शेखपुरा, बिंद टोली शामिल है।

    • जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन स्कूलों के केवल कक्षा तीन के बच्चे 10 फरवरी से ऑनलाइन टेबलेट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे।
    • यदि प्रोजेक्ट सफल रहा तो आगे कक्षाओं में भी इसकी शुरूआत की जाएगी। उन्हीं बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी जिनका नाम ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज है।

    प्रतिदिन का फोटो खींचकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर करेंगे अपलोड

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित स्कूलों के कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से बच्चों को उपस्थिति दर्ज कराएंगे और उसकी फोटो खींचकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

    चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन में अध्ययनरत बच्चों का अर्द्धवार्षिक व वार्षिक का परिणाम को वर्ग शिक्षक द्वारा टैबलेट के माध्यम से प्रविष्ट किया जाएगा।

    प्रत्येक माह समाप्ति के बाद वर्ग शिक्षक अकादमिक सत्र में पूर्ण किए गए विषयवार पाठ्यक्रम को विवरण अद्यतन करेंगे। स्कूलों में प्रतिदिन हो रहे चेतना सत्र का फोटो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर टैबलेट के माध्यम से अपलोड करेंगे।

    15 फरवरी से नए मेनू के अनुसार स्वाद चखेंगे स्कूली बच्चे

    मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत स्कूली बच्चों (कक्षा एक से आठ तक) को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव किया गया है।

    इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रखंड शिक्षा विभाग और स्कूल के प्रधान को दिशा-निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि 15 फरवरी से पहले प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय की दीवारों पर नए मेनू का लेखन करना सुनिश्चित करेंगे।

    15 फरवरी से ही बच्चों को नए मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। सोमवार से शनिवार तक के मेनू में बदलाव किया गया है। नए मेनू में बच्चों के पौष्टिक भोजन देने पर जोर दिया गया है। बच्चों को दी जाने वाली भोजन में हरि सब्जी का मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

    नए मेनू के अनुसार बच्चों को 15 फरवरी से मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। इसमें अगर किसी तरह की शिकायत मिली स्कूल के प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। मेनू को स्कूल के दीवार लेखन करना है, ताकि अभिभावक और ग्रामीण को यह पता चले के बच्चे प्रतिदिन क्या भोजन कर रहें हैं। मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट भी प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय को देना होगा। रिपोर्ट में स्कूल के प्रधान के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करेंगे, जो शिक्षक रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे उनको अनुपस्थित मनाया जाएगा।

    संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

    सोमवार से शनिवार का तक मेनू

    • सोमवार - चावल, मिश्रित दाल तड़का हरी सब्जी युक्त
    • मंगलवार -चावल, सोयाबीन - आलू की सब्जी
    • बुधवार -चावल, लाल चना का छोला आलू के साथ
    • गुरुवार- चावल, मिश्रित दाल तड़का हरि सब्जी युक्त
    • शुक्रवार - चावल, लाल चना का छोला आलू युक्त, उबला अंडा, अंडा नहीं खाने वाले को मौसमी फल
    • शनिवार - खिचड़ी हरि सब्जी युक्त और चोखा

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार में बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, घर-घर पहुंचकर वसूली जाएगी राशि

    Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू, 1.90 लाख आवेदनों की होगी जांच