Patna News: पटना के 3 फेमस बिल्डर होंगे गिरफ्तार, ग्राहकों के साथ कर रहे थे चालबाजी; एक्शन में पुलिस
पटना के तीन बिल्डरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन बिल्डरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इन लोगों पर ग्राहकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अब रेरा ने एक्शन ले लिया है। शिकायतकर्ता ने पहले प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई थी। जब बिल्डर ने प्राधिकरण के आदेश का सम्मान नहीं किया तो शिकायतकर्ता ने जनवरी 2024 में इजराय वाद दायर किया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: ग्राहकों को राशि न लौटाने वाले तीन बिल्डरों के विरुद्ध बिहार रेरा ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इनमें घर लक्ष्मी बिल्डकान, आदित्य यूनिक कंस्ट्रक्शन और पाटलीग्राम बिल्डर्स शामिल हैं। बिहार रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की अदालत ने इन बिल्डरों के विरुद्ध दायर वाद मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
यह आदेश बिल्डरों से लगभग 21 लाख रुपये की राशि वसूली के लिए दिया गया है, जिसे तीन पीड़ित घर खरीदारों को भुगतान किया जाना है।
पढ़िए क्या है पूरा मामला
रेरा का क्या काम होता है?
- रेरा के पास रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का पंजीकरण करने का अधिकार है।
- यह घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने में मदद करता है।
- रेरा के पास निर्माण कंपनियों का पंजीकरण करने का अधिकार है।
- रेरा के पास घर खरीदारों की शिकायतों का निवारण करने की शक्ति है।
- यह घर खरीदारों को न्याय दिलाने में मदद करता है।
- रेरा के पास रियल एस्टेट क्षेत्र में नियमों का पालन करने की शक्ति है।
- यह रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने में मदद करता है।
- रेरा घर खरीदारों को सूचित निर्णय लेने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।