Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना DM के पास सिर्फ 5500 रुपये कैश, पत्नी रखती हैं ज्यादा पैसा; कितनी है संपत्ति?

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 03:34 PM (IST)

    पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) के पास सिर्फ 5500 रुपये कैश हैं जबकि उनकी पत्नी के पास उनसे लगभग नौ गुना ज्यादा कैश है। चल संपत्ति की बात करें तो दंपती के पास यह सवा करोड़ से ज्यादा की है। इनमें ज्यादा हिस्सा सोने के आभूषणों का है। जानिए अन्य अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा।

    Hero Image
    पटना DM के पास सिर्फ 5500 रुपये कैश, पत्नी रखती हैं ज्यादा पैसा; कितनी है संपत्ति?

    जागरण संवाददाता, पटना। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक ने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी है। इनमें चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया गया है। गौर करने की बात यह है कि अधिकतर हाकिमों की धर्मपत्नी हाथ में नकदी के मामले में ज्यादा धनवान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की हो या फिर एडीएम स्तर के पदाधिकारियों की। ये अधिकारी जीवन सुरक्षा के प्रति भी सजग हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम ने लगभग सभी ने निवेश कर रखा है।

    यूपी में तीन एकड़ पुश्तैनी जमीन है डीएम साहब की:

    जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के पास नकदी 5,500 जबकि उनकी धर्मपत्नी रचना चौहान के पास उनसे लगभग नौ गुना ज्यादा कैश है। चल संपत्ति की बात करें तो दंपती के पास यह सवा करोड़ से ज्यादा की है। इनमें ज्यादा हिस्सा सोने के आभूषणों का है।

    डीएम साहब के पास 45 लाख तो इनकी जीवनसंगिनी के पास 50 लाख की अचल संपत्ति है। इनमें पटना का फ्लैट, यूपी में पुश्तैनी जमीन व घर शामिल है।

    कैश कम, लेकिन नकदी के मामले में पत्नी से आगे हैं एडीएम:

    अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने जो ब्योरा प्रस्तुत किया है उसके अनुसार इनकी धर्मपत्नी बबिता देवी के पास 25,700 नकदी है, जबकि इनके पास उससे करीब तीन हजार रुपये कम हैं, लेकिन बैंक जमा के मामले में ये पत्नी से करीब तीन गुना आगे हैं।

    दंपती के पास 430 ग्राम सोने के आभूषण हैं। एलआइसी में दंपती का करीब एक लाख का निवेश है। एडीएम के पास नालंदा जिले में पुश्तैनी जमीन भी है। इनकी पत्नी के नाम पर शहर में फ्लैट है।

    एडीएम सामान्य की पत्नी के पास 22 हजार की स्कूटर:

    एडीएम सामान्य खगेश चंद्र झा के पास नकदी कम है, हालांकि चल संपत्ति के मामले में ये समृद्ध हैं। इनके पास करीब एक करोड़ की चल संपत्ति है। विरासत में भी इन्हें संपत्ति मिली है। हालांकि, पैतृक संपत्ति में अभी बंटवारा नहीं हुआ है। अनुमान के अनुसार इनके हिस्से में करीब 30 लाख की जमीन है।

    60 लाख से ज्यादा की चल संपत्ति के मालिक हैं एडीएम आपदा:

    आपदा एडीएम देवेंद्र प्रताप शही के पास करीब 62 लाख की चल संपत्ति है। यूपी में मिली पैतृक जमीन पर एक मकान निर्माणाधीन है। इसके अलावा एक आवासीय भवन भी है। गोरखपुर में एक अपार्टमेंट भी इन्होंने ले रखा है। इनमें 12 बीघा पैतृक कृषि योग्य जमीन भी मिली है। धर्मपत्नी शुभा शाही गहनों की शौकीन हैं।

    एडीएम आपूर्ति ने शेयर और बॉन्ड में किया है निवेश:

    एडीएम आपूर्ति अमलेंदु कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी सुनंदा कुमारी ने शेयर एवं बॉन्ड में निवेश किया है। म्यूचुअल फंड में भी इन्होंने पैसा लगाया है। एडीएम साहब के पास लग्जरी कार है।

    करीब एक करोड़ की चल संपत्ति इनके पास है। इसके अलावा कृषि एवं गैर कृषि योग्य भूमि के भी ये स्वामी हैं। पत्नी के नाम से भी भवन है।

    ये भी पढ़ें- Buxar News: डीएम और एसपी के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं, एसडीपीओ के पास कार; सबसे अमीर अफसर कौन?

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: आयुक्त दिनेश कुमार के पास 15000 कैश, डीएम नवल चौधरी से अधिक CO की संपत्ति